King Title Reveal: बर्थडे पर शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की फर्स्ट लुक आया सामने…

King Title Reveal दुनिया भर में 2 नवंबर को SRK डे के रूप में मनाया जाता है, दरअसल इसी दिन शाहरुख खान अपना जन्मदिन मनाते हैं। आज एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बार उनका ये जन्मदिन और भी खास बन गया है। शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया, जिसमें SRK का लुक दिखाया गया और यह ‘पठान’ के बाद दोनों की दूसरी कोलैबोरेशन है।
सामने आई पहली झलक
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में रिलीज होगी। यह फिल्म दर्शकों को शाहरुख खान का ऐसा रूप दिखाने वाली है जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा और बिना किसी शक यह दुनियाभर के फैंस को थ्रिल कर देगी। फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनमें ‘जवान’ और ‘पठान’ वाला जोश देखने को मिल रहा है। सामने आई पहली झलक सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट पर छा गई है।
यहां देखें पोस्टVikramshila Express Bomb Alert: विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की खबर से मची अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस
शाहरुख था लुक है इंटेंस
यह फिल्म एक स्टाइलिश और जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर है, जो स्टाइल, करिश्मा और थ्रिल को नए तरीके से पेश करेगी। सिद्धार्थ आनंद की यह अब तक की सबसे बड़ी और मसालेदार फिल्म मानी जा रही है, जो उनके एक्शन स्टोरीटेलिंग को एक नए लेवल पर ले जाएगी। शाहरुख खान के लुक की बात करें तो वो पूरी तरह से ग्रे हेयर यानी सॉल्ट एंड पेपर लुक में दिख रहे हैं। कानों में बाली, नाक से बहता खून और होठ में दबा ताश का पत्ता वो दिखाई देते हैं, जो उनके लुक को और भी इंटेंस बना रहा है।
सिद्धार्थ आनंद की तरफ से शाहरुख खान को तोहफा
‘किंग’ का टाइटल रिवील शाहरुख खान की शानदार पहचान का जश्न है, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की तरफ से फैन्स के लिए एक तोहफा है। इसे शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज किया गया, जहां हम देखते हैं उस इंसान को जिसे सब किंग खान कहते हैं, अब वो उसी नाम के रोल में दिख रहे हैं और वो भी दमदार और जोश से भरे हुए अंदाज में। एक ऐसा किरदार जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है, जब वो कहता है, ‘सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’।’



