टेक्नोलोजी

Nothing Phone 3a Lite: Glyph लाइट और 5000mAh बैटरी के साथ Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 3a Lite ट्रांसपेरेंट फोन्स के पॉपुलर नथिंग ने अपना नया फोन Nothing Phone 3a Lite वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है।

Nothing Phone 3a Lite Launched: अपने ट्रांसपेरेंट फोन्स के पॉपुलर नथिंग ने अपना नया फोन Nothing Phone 3a Lite वैश्विक स्तर पर लॉन् कर दिया है। नथिंग फोन 3a सीरीज का यह लेटेस्ट फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। फोन 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नया फोन आज (29 अक्टूबर) से चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह नथिंग की वेबसाइट पर दो कलर्स में उपलब्ध होगा। कितनी है नए फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है

 

इतनी है Nothing Phone 3a Lite की कीमत

नथिंग फोन 3a लाइट की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 249 यूरो (करीब 25,600 रुपये) है। वहीं, यूके में यही मॉडल GBP 249 (करीब 29,000 रुपये) में उपलब्ध है। 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 279 यूरो (करीब 28,700 रुपये) है। यूके में इसी मॉडल की कीमत GBP 279 (करीब 32,500 रुपये) है।

 

Read more Idly Kadai: धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

 

 

 

नया हैंडसेट आज से चुनिंदा बाजारों में ब्लैक और ब्लैक कलर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। नथिंग फोन 3a लाइट का 128GB वर्जन नथिंग के ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध होगा, जबकि 256GB वर्जन सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

 

चलिए अब एक नजर डालते हैं Nothing Phone 3a Lite के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

नथिंग फोन 3a लाइट एक डुअल सिम 5G स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.5 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन तीन साल तक प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और छह साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है। इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2392 पिक्सेल) फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक एचडीआर ब्राइटनेस, 387 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1000 हर्ट्स टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। इसमें 1.07 बिलियन कलर्स और 2,160 हर्ट्ज PWM डिमिंग भी है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है।

 

दमदार प्रोसेसर और हैवी रैम

नए नथिंग फोन 3a लाइट में ऑक्टा-कोर 4 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट के साथ 8GB रैम दी गई है। फोन में 256GB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज भी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 3a लाइट में रियर पैनल पर ग्लिफ लाइट नोटिफिकेशन इंडिकेटर भी दिया गया है।

 

फोन में दमदार कैमरा भी

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 1/1.57-इंच सैमसंग सेंसर (f/1.88), ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2) और 119.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू भी है। कंपनी ने नथिंग फोन 3a लाइट के रियर पैनल पर तीसरे कैमरे के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सेल (f/2.45) का सेल्फी कैमरा है, जो होल-पंच डिस्प्ले कटआउट के अंदर लगा है। कैमरा 30fps पर 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 60fps तक 1080p रिकॉर्डिंग और 120fps पर 1080p स्लो-मो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें ट्रूलेंस इंजन 4.0 है और यह मोशन कैप्चर, पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजर और नाइट मोड को सपोर्ट करता है।

 

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी

Nothing Phone 3a Liteनथिंग फोन 3a लाइट में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 199 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 164×78×8.3 एमएम है। फोन वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो और ओजेडएसएस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी हैं। फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।

 

 

Related Articles

Back to top button