Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए GOOD NEWS! Air India और Indigo आज से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया (Air India) ने नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) आज से नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स सुबह और शाम को चल रही हैं, जबकि यह नई उड़ान दोपहर में संचालित होगी।
यह भी पढ़ें: Silver Price Today: चांदी 38 हजार रुपये तक हुई सस्ती, 10 दिन में 17 फीसदी गिरे दाम, जानें आगे कीमतें कैसी रहेंगी?
रायपुर एयरपोर्ट से अब होंगी 26 उड़ानें
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट फिलहाल देश के विभिन्न शहरों के लिए 24 उड़ानों से जुड़ा हुआ है। लेकिन, आज से एयर इंडिया और इंडिगो की नई उड़ानें शुरू होने पर यह संख्या 26 उड़ानों तक पहुंच जाएगी। इससे न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य महानगरों तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।
देखें टाइमिंग-
फ्लाइट संख्या मार्ग (Route) उड़ान समय (Departure Time) आगमन समय (Arrival Time) हवाई अड्डा (Airport)
AI-2635 दिल्ली ➜ रायपुर दोपहर 12:10 बजे दोपहर 2:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport), रायपुर
AI-2636 रायपुर ➜ दिल्ली दोपहर 2:35 बजे शाम 4:45 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport), दिल्ली
इंडिगो भी लॉन्च करेगी नई फ्लाइट
एयर इंडिया के अलावा इंडिगो (IndiGo) भी आज से नई उड़ान शुरू कर रही है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2120 दिल्ली से सुबह 10:15 बजे रवाना होकर 12:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट 6E6640 दोपहर 12:45 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
नई उड़ान शुरू होने के बाद इंडिगो की रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल पांच उड़ानें उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को टिकट और टाइमिंग के अधिक विकल्प मिलेंगे।
दिल्ली-रायपुर सेक्टर में अब आठ उड़ानों का विकल्प
Chhattisgarh latest news26 अक्टूबर से दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल 8 उड़ानें (Flights) संचालित होंगी। इनमें एयर इंडिया की तीन और इंडिगो की पांच उड़ानें शामिल हैं। इससे यात्रियों को यात्रा समय और किराए दोनों में सुविधा मिलने की उम्मीद है।



