Terrorist Arrest: ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो आतंकी गिरफ्तार; बहत बड़े साजिश को देने वाले थे अंजाम…

Terrorist Arrest दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक दक्षिण दिल्ली से और दूसरा मध्य प्रदेश से।
भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र से एक ISIS आतंकी, जिसका नाम अदनान बताया गया है, को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को दिल्ली स्पेशल सेल और भोपाल ATS ने मिलकर अंजाम दिया। अदनान को धनतेरस के दिन गिरफ्तार किया गया और दीपावली की रात उसे दिल्ली रवाना कर दिया गया।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह मॉड्यूल फिदायीन हमले (आत्मघाती हमला) की तैयारी कर रहा था और इसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैं। पुलिस ने आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान, डिजिटल डिवाइस और विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद की है।
छठ पूजा से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक अहम इनपुट मिला, जिसके आधार पर देर रात कई जगह छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर इलाके से और दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में 2-5 नवंबर तक के लिए बदली फ्लाइट्स की टाइमिंग, यहां देखें शेड्यूल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गिरफ्तार आरोपी आतंकी संगठन ISIS से जुड़े हुए हैं और देश में फिदायीन हमला करने की तैयारी में थे। उनके पास से कई संदिग्ध सामान, डिजिटल डिवाइस और विस्फोटक बनाने से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी जिनका नाम अदनान बताया गया है IED ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग के अंतिम चरण में थे।
Terrorist Arrestफिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां इनसे गहन पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। एजेंसियों का मानना है कि इनके नेटवर्क से जुड़े कुछ और लोग दिल्ली और अन्य राज्यों में सक्रिय हो सकते हैं। इसी सिलसिले में कई ठिकानों पर रेड जारी है और संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है।



