अन्य खबर

Share Market: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex 800 अंक उछला, Nifty अपने ऑल टाइम हाई पर

Share Market शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। घरेलू इक्विटी मार्केट में निवेशकों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि सेंसेक्स 800 अंक तक उछलकर 85,250 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 26,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह तेजी अमेरिकी-भारत ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदों, विदेशी फंड्स की नई एंट्री और आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की वजह से देखने को मिली।

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में धमाका

बीएसई सेंसेक्स 734 अंकों की तेजी के साथ 85,160 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 198 अंक चढ़कर 26,066 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में इस तेजी की अगुवाई आईटी और बैंकिंग शेयरों ने की। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे दिग्गज स्टॉक्स टॉप गेनर्स में रहे। हालांकि, जोमाटो की पैरेंट कंपनी इटरनल और बजाज फिनसर्व जैसे कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन उनका असर सीमित रहा।

 

क्या है इस तेजी के पीछे की वजह?

जानकारों का मानना है कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने की उम्मीद ने बाजार में नई जान फूंक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका भारत के निर्यात पर लगने वाला टैरिफ घटाकर 15–16% तक करने की योजना बना रहा है, जो भारतीय व्यापार और निर्यात के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने कहा कि नवरात्रि से शुरू हुई मार्केट रैली अब फेस्टिव सीजन के साथ और तेज होती दिख रही है। विदेशी निवेशकों की वापसी और शॉर्ट कवरिंग से बाजार में बुल्स का दबदबा साफ नजर आ रहा है।

 

Read more Bihar Chunav: महागठबंधन में CM फेस पर सस्पेंस खत्म! आज 11 बजे होगा ऐलान, जानें कौन है वो

 

फेस्टिव सीजन और कॉरपोरेट अर्निंग्स से मिला सपोर्ट

विशेषज्ञों के मुताबिक, दिवाली सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर हुई ऑटो और कंज्यूमर गुड्स की बिक्री ने कंपनियों की कमाई के अनुमान को और मजबूत किया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। मेहता लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत टैपसे ने कहा कि दलाल स्ट्रीट ने संवत 2082 की शुरुआत शानदार की है। महूरत ट्रेडिंग के बाद से लगातार पांच दिन से बाजार में तेजी है और ट्रेड डील की खबरों ने सेंटीमेंट को और मजबूत किया है।

 

विदेशी निवेशकों की वापसी और क्रूड में उछाल

Share Marketएक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 96.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, ब्रेंट क्रूड में 2.56% की बढ़त दर्ज की गई और कीमत 64.19 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई।

 

Related Articles

Back to top button