अन्य खबर

Bihar Chunav: महागठबंधन में CM फेस पर सस्पेंस खत्म! आज 11 बजे होगा ऐलान, जानें कौन है वो

Bihar Chunav पटना के होटल मौर्य में आज सुबह 11 बजे महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर स्टेज तैयार कर लिया गया है। स्टेज पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि आज महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आज पहली बार यह बताया जाएगा कि महागठबंधन के घटक दलों में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और इसके साथ ही फ्रेंडली फाइट वाली सीटों को लेकर क्या फैसला लिया गया है इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

 

तेजस्वी की चर्चा रही, आज लगेगी फाइनल मुहर

 

वैसे महागठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस को लेकर खींचतान मची रही, लेकिन चुनाव की सारी अहम प्रक्रिया के बीच अब महागठबंधन की सभी समस्याएं सुलझती नजर आ रही हैं। पहले तो राजद नेता तेजस्‍वी यादव को खुले तौर पर महागठबंधन का सीएम फेस मानने से कांग्रेस ना-नुकुर करती रही, लेकिन आखिरकार पार्टी नेतृत्‍व ने तेजस्वी को ही सीएम फेस मान लिया है। हालांकि इस फैसले आधिकारिक तौर पर मुहर लगनी बाकी है लेकिन आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर यह तय हो गया है कि अब महागठबंधन तेजस्वी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। ऐसे में अब एनडीए के लिए एक और मुद्दा मि्ल गया है कि कांग्रेस ने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं और महागठबंधन की ओर से तेजस्‍वी का नेतृत्‍व स्‍वीकार कर लिया है।

 

Read more Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat: आज है भाई दूज, तिलक के लिए आज महज़ 2 घंटे 15 मिनट का महाशुभ मुहूर्त, जानें सही समय

 

एनडीए ने नीतीश को बनाया सीएम फेस, लेकिन…

 

Bihar Chunavवैसे तो एनडीए के नेता नीतीश कुमार को ही सीएम फेस बताते रहे हैं और कहा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चुनाव एनडीए लड़ेगी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले अपने बयान से विपक्ष को तंज कसने का मौका दे दिया। अमित शाह ने कहा था कि सीएम कौन होगा ये जीत के बाद तय किया जाएगा। मिल बैठकर तय करेंगे कि सीएम कौन होगा।

Related Articles

Back to top button