Raigarh News: शालू जिंदल के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना कर ग्रामीणों ने किया आभार प्रदर्शन

Raigarh News: दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को जेपीएल तमनार के विभिन्न ग्रामों में जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल जी के मार्गदर्शन पर किए जाने वाले जनहित के कार्यों से जुड़े हुए हितग्राहियों ने उनको जन्म दिवस की बधाई देने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर अमलीडीह के बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में भर्ती मरीजों को फल व मिष्ठान वितरण, सीतापारा स्थित बिरहोर जनजाति के बीच भोजन व्यवस्था एवं कंबल वितरण, जिंदल एंजेल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी केक काटकर जन्म दिवस की बहुत सारी बधाइयां मैडम को दी,
इसी बीच स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूकता के कार्यों में लगी स्वास्थ्य संगीनियों द्वारा मैडम को बधाई संदेश देते हुए उनकी लंबी उम्र अच्छे स्वास्थ्य व निरंतर उन्नति की कामना की, इसी तारतम्य में शालू मैडम के मार्गदर्शन में चलने वाले विशेष प्रोजेक्ट जिंदल चिल्ड्रन होम के बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश दिया गया।