बिजनेस

Raipur-Delhi Air India New Flight: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए GOOD NEWS! रायपुर-दिल्ली के बीच Air India की नई फ्लाईट 26 अक्टूबर से होगी शुरू, यहां देखें शेड्यूल

Raipur-Delhi Air India New Flight: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया (Air India) ने नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) को 26 अक्टूबर से नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स सुबह और शाम को चल रही हैं, जबकि यह नई उड़ान दोपहर में संचालित होगी।

 

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 2635 दिल्ली से दोपहर 12:10 बजे उड़ान भरेगी और 2:05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पहुंचेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट संख्या 2636 दोपहर 2:35 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 4:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

 

रायपुर एयरपोर्ट से अब होंगी 26 उड़ानें

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट फिलहाल देश के विभिन्न शहरों के लिए 24 उड़ानों से जुड़ा हुआ है। लेकिन, 26 अक्टूबर से एयर इंडिया और इंडिगो की नई उड़ानें शुरू होने पर यह संख्या 26 उड़ानों तक पहुंच जाएगी। इससे न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य महानगरों तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।

 

इंडिगो भी लॉन्च करेगी नई फ्लाइट

एयर इंडिया के अलावा इंडिगो (IndiGo) भी 26 अक्टूबर से नई उड़ान शुरू कर रही है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2120 दिल्ली से सुबह 10:15 बजे रवाना होकर 12:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट 6E6640 दोपहर 12:45 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

नई उड़ान शुरू होने के बाद इंडिगो की रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल पांच उड़ानें उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को टिकट और टाइमिंग के अधिक विकल्प मिलेंगे।

 

Read more Gold Rate Today: दिवाली के बाद सोने-चांदी में आई गिरावट, जानें क्या हैं 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट्स

 

 

दिल्ली-रायपुर सेक्टर में अब आठ उड़ानों का विकल्प

Raipur-Delhi Air India New Flight26 अक्टूबर से दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल 8 उड़ानें (Flights) संचालित होंगी। इनमें एयर इंडिया की तीन और इंडिगो की पांच उड़ानें शामिल हैं। इससे यात्रियों को यात्रा समय और किराए दोनों में सुविधा मिलने की उम्मीद है

Related Articles

Back to top button