बिजनेस

October Bank Holidays 2025: 18 से 27 अक्टूबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

October Bank Holidays 2025 : अक्टूबर का आधा महीने बीत चुका है और अगले 15 दिनों में बैक टू बैक त्यौहार आने वाले है, जिसके चलते बैंक में लंबी छुट्टी होने वाली है । खास करके 18 से 27 अक्टूबर के बीच रविवार के अलावा धनतेरस, दिवाली, भाई दूज ,गोवर्धन पूजा और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते देशभर के बैंक बंद रहने वाले है। बैंक हॉलिडे के दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। एटीएम और डेबिट कार्ड लेन-देन भी चालू रहेंगे।आईए जानते है इस महीने में कब कब और कहां कहां बैंक बंद रहेंगे………

 

कैसे तय की जाती है राज्य और केन्द्र की बैंक की छुट्टियां

 

bank holiday

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, हर महीने के दूसरे/ शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश भी होता है। त्योहारों पर बैंकों में काम नहीं होता ।

भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) व सरकारी अवकाश (राज्य/केंद्र) शामिल हैं। राज्य सरकार की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की छुट्टियाँ पूरे देश में एक जैसी रहती हैं।

क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। एक राज्य में किसी दिन अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।

18 से 27 अक्टूबर के बीच लगातार बंद रहेंगे बैंक?

 

 

18 अक्टूबर: बिहू पर्व (धनतेरस)

19 अक्टूबर- रविवार अवकाश

20 अक्तूबर – दिवाली/नरक चतुर्दशी अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बैंगलुरू, भोपाल, चंगीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, विजयवाड़ा तिरुवनन्तपुरम

21 अक्तूबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) गोवर्धन पूजा बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई,

22 अक्तूबर विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, देरहादून, गंगटोक, जयपुर, कानपूर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पटना

23 अक्तूबर -भाईदूज/भ्रातृद्वितीया अहमदाबाद, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ , शिमला

25 अक्टूबर- शनिवार अवकाश (चौथा)

26 अक्टूबर- रविवार अवकाश

27 अक्तूबर- छठ पूजा (शाम की पूजा) कोलकाता, पटना रांची

 

Read more October Bank Holidays 2025: 18 से 27 अक्टूबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 

Bank User इन Online सेवाओं की ले सकते है Help

 

बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

 

NET BANKING: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मनी ट्रांसफर ,बिलों का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा उपलब्ध होती है।

Unified Payments Interface : पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक सुरक्षित तरीका है आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल करना होता है।

MOBILE BANKING: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि।

ATM USE: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम हमेशा उपलब्ध रहते हैं। एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button