CG Current News: तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर सहित 14 यात्री घायल…

CG Current News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 4 बजे की है। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। संजीवनी 108 और हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से सभी घायलों को कांकेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें बस ड्राइवर और उनकी बहन को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। बस सुकमा से रायपुर आ रही थी।
घायल बस ड्राइवर को रायपुर रेफर किया गया।
ड्राइवर और उसकी बहन की हालत गंभीर
हादसे में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर सहित कुल 14 यात्री घायल हुए। सभी को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक और उनकी बहन को गंभीर चोटों के चलते रायपुर रेफर किया गया।
अंधेरे में नहीं दिखा बस ड्राइवर को ट्रक
बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने के कारण रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिससे अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब तक बस की हेडलाइट में ट्रक नजर आया, तब तक ब्रेक लगाने का समय नहीं था।
महिंद्रा ट्रेवल्स की थी बस
CG Current Newsहादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी दीपक साव मौके पर पहुंचे और टीम के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस हटाई गई और यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में रायपुर भेजा गया



