अन्य खबरबिजनेस

Air India Flights: त्योहारी सीजन में हवाई सफर होगा आसान, Air India ने अतिरिक्त 166 फ्लाइट्स की घोषणा की, यहां देखें शेड्यूल

Air India Flights एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के मद्देनजर बढ़ती यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पटना आने-जाने वाली 166 अतिरिक्त फ्लाइट्स की घोषणा की है। यह उड़ानें 15 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2025 तक संचालित की जाएंगी। एयरलाइन के मुताबिक, एयर इंडिया द्वारा दिल्ली-पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें, मुंबई-पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें, बेंगलुरू-पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की गई हैं, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली-पटना के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें (22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक), बेंगलुरू-पटना के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें (22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक) शुरू की गई हैं।

 

यात्रा के विकल्प और बढ़ जाएंगे

खबर के मुताबिक, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ये अतिरिक्त मार्ग, पटना और प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे, जिससे यात्रियों के लिए त्योहारों के दौरान घर लौटना और प्रियजनों से मिलना आसान हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली और मुंबई से पटना के लिए एयर इंडिया की 42 साप्ताहिक उड़ानें और बेंगलुरू से पटना के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की 14 साप्ताहिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं, और इन अतिरिक्त उड़ानों के साथ यात्रा के विकल्प और बढ़ जाएंगे। ये अतिरिक्त उड़ानें पटना से न केवल देश के अन्य हिस्सों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, बल्कि यात्रियों को मध्यपूर्व और यूरोप के गंतव्यों से भी जोड़ेंगी।

 

read more Earthquake News: भूकंप के झटके से कांपी भारत के इस राज्‍य की धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.6 रही तीव्रता; घरों से निकले घबराए लोग

 

यहां कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

Air India Flightsइन अतिरिक्त उड़ानों के लिए बुकिंग अब एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। यात्री एयरलाइन्स के 24/7 संपर्क केंद्र, सिटी और एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, और दुनियाभर में ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से भी अपनी सीट बुक कर सकते हैं। इस पहल से त्योहारों के दौरान यात्रा में आसानी होगी और एयरलाइंस के यात्री अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button