छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को गला घोंटकर की हत्या, गांवों में दहशत का माहौल…

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत से पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। थाना इलमिडी (Ilmidi Police Station) क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर (Munjal Kanker) में सोमवार देर रात भाजपा (BJP) कार्यकर्ता पूनम सत्यम (Poonam Satyam) की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

 

जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे 4 से 5 नक्सली सादे कपड़ों में पूनम सत्यम के घर पहुंचे। उन्होंने पहले बातचीत का बहाना किया, फिर रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना स्थल से बरामद एक पर्चे (Pamphlet) में भाकपा (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी (CPI Maoist Madded Area Committee) ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

 

 

यह भी पढ़ें: Film Release on Diwali: दिवाली पर OTT पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज..

लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे पूनम सत्यम

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूनम सत्यम भाजपा संगठन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता थे और गांव में पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक सक्रियता के चलते वे नक्सलियों के टारगेट (Target) पर थे। कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि वे “सरकारी और राजनीतिक गतिविधियों” से दूर रहें, लेकिन पूनम ने हार नहीं मानी और ग्रामीणों के बीच पार्टी का काम जारी रखा।

 

Chhattisgarh top newsघटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव (SP Dr. Jitendra Yadav) ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। घटनास्थल से कुछ दूर नक्सलियों की हलचल के संकेत मिले हैं। पुलिस ने इलाके में कंबिंग ऑपरेशन (Combing Operation) शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button