Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर, फ्लाइट टिकटों के दाम पहुंचा 20 हजार तक..

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ में हवाई सफर महंगा हो गया है… त्योहारी सीजन में अब हवाई सफर करने वालों को ज्यादा दाम चुकाने होंगे… फ्लाइट टिकट की कीमतें 15 से 20 हजार तक पहुंच गई हैं… पुणे-बेंगलुरु के टिकट 18 से 20 हजार तक बिक रहे हैं… वहीं कोलकाता 15 और चेन्नई की फ्लाइट का टिकट 12 हजार तक महंगा हो गया है… हैदराबाद फ्लाइट की बुकिंग 11 हजार तक पहुंच गई है… जबकि मुंबई की फ्लाइट का किराया 18 हजार तक पहुंच गया है… बढ़ा हुआ किराया 22 अक्टूबर तक चुकाना होगा… ट्रेनों में वेटिंग फुल होने से बस और टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी किराए में इजाफा किया है… जिससे लोगों का सफर महंगा हो गया है
फेस्टिव सीजन में दिवाली (Diwali 2025) पर सभी को घर जाने की जल्दी है. ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है और टिकट की भी मारामारी है. इस बीच फ्लाइट की डिमांड बढ़ती जा रही है. , हवाई यात्रा की मांग 60 से 70 फीसदी बढ़ गई है. ऐसे में हवाई सफर और भी महंगा होने वाला है. अगर आप इस दीवाली हवाई सफर की योजना बना रहे हैं, तो जेब पर ज्यादा बोझ डालने के लिए तैयार रहें.
हवाई किराये में जबरदस्त उछाल
Chhattisgarh latest newsइक्सिगो (ixigo) और ईज माई ट्रिप (EaseMyTrip) के आंकड़ों के मुताबिक, हवाई सफर की मांग 70% तक बढ़ने के चलतेटिकट दरों में जबरदस्त उछाल आया है, खासकर मेट्रो रूट्स पर



