बिजनेस

Diwali Car Offers 2025: Maruti, Tata और Hyundai समेत कई कंपनियों की कारों पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, दिवाली तक है आखिरी मौका…

Diwali Car Offers 2025: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर सामने आ जाती हैं. इस बार Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai ने शानदार छूट और डील्स की घोषणा की है, जिससे कार खरीदने वालों के लिए यह समय बेहद खास बन गया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के प्रमुख ऑफर्स और उनकी खास बातें.

 

Maruti Grand Vitara पर भारी छूट

इस त्योहार पर Maruti Suzuki India Limited ने अपनी प्रीमियम SUV Grand Vitara पर 1.80 लाख रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट दिया है. यह ऑफर Nexa डीलरशिप पर उपलब्ध है और अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से छूट में फर्क हो सकता है. खास बात यह है कि Grand Vitara के Strong Hybrid वेरिएंट पर सबसे ज्यादा लाभ मिलता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर भी 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. CNG मॉडल पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को लुभाएगा.

 

इंजन और माइलेज

 

Grand Vitara को Toyota के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. इसमें 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन है, जो 100 bhp की पावर और 135 Nm टॉर्क देता है. यह SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. हाइब्रिड मॉडल में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो बैटरी चार्ज करता है और बेहतर माइलेज (27.97 kmpl तक) देता है.

बलेनो (Baleno) पर है. 6 एयरबैग वाली बलेनो के डेल्टा AMT वेरिएंट पर अधिकतम ₹1.05 लाख तक का लाभ मिल रहा है. इस पैकेज में ₹55,000 की रीगल किट, ₹20,000 का कैश डिस्काउंट और ₹30,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. अन्य Baleno वेरिएंट पर भी ₹1 लाख से अधिक तक के लाभ उपलब्ध हैं.

 

Reas more Thama New Song released: आयुष्मान खुराना और रश्मिका स्टारर फिल्म ‘थामा’ का नया गाना ‘रहें ना रहें हम’ रिलीज… गाने में दिखी दमदार केमिस्ट्री

 

क्या इनविक्टो और फ्रोंक्स पर भी बड़ा डिस्काउंट है?

हाँ, मारुति की प्रीमियम MPV इनविक्टो (Invicto) पर भी बड़ा डिस्काउंट है. इसके टॉप-स्पेक अल्फा+ ट्रिम पर अधिकतम ₹1.40 लाख तक का लाभ है, जिसमें ₹25,000 कैश ऑफर और ₹1.15 लाख का स्क्रैपेज बोनस शामिल है. बेस मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं है, इसलिए कुल लाभ ₹1.15 लाख तक है.

Tata Motors के शानदार दिवाली ऑफर्स

 

Maruti के साथ Tata Motors ने भी त्योहारों पर जोरदार ऑफर जारी किए हैं. कंपनी अपने MY24 मॉडल्स पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इस ऑफर में एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बेनिफिट और कंज्यूमर डिस्काउंट शामिल हैं. खास तौर पर Tata Altroz Racer पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट, Altroz पर 1 लाख, और Tiago व Tigor पर 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. साथ ही Nexon, Harrier और Safari जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर भी भारी छूट दी जा रही है.

 

Hyundai के उत्सव स्पेशल डिस्काउंट

 

त्योहारों के मौके पर Hyundai India ने भी अपने ग्राहकों को 7 लाख रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है. Grand i10 Nios पर 75,000 रुपये तक का फायदा, Hyundai Aura पर 58,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा Venue, i20, और Alcazar जैसे मॉडलों पर भी विविध ऑफर्स उपलब्ध हैं, जो डीलरशिप और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

 

क्यों है यह समय कार खरीदने के लिए सबसे सही?

 

Diwali Car Offers 2025अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस दिवाली सीजन से बेहतर समय शायद ही मिले. Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने टॉप मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए हैं. आप चाहे SUV की तलाश में हों या किफायती और स्टाइलिश हैचबैक की, इस त्योहार पर हर बजट और पसंद के लिए विकल्प मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button