टेक्नोलोजी

Lenskart: Lenskart ने लॉन्च किया UPI-इंटीग्रेटेड कैमरा स्मार्ट ग्लास फीचर, अब चश्मे से भी होगी पेमेंट!

Lenskart डिजिटल दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार Lenskart ने वाकई में तकनीक की दुनिया में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसका आगामी बी-कैमरा स्मार्ट ग्लासेस अब डायरेक्ट UPI पेमेंट की सुविधा के साथ आएगा। इसका मतलब है कि अब पैसों का लेन-देन फोन या पिन डाले बिना सिर्फ स्मार्ट ग्लासेस से संभव होगा। यह घोषणा ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 में की गई।

 

 

कैसे काम करेगा Lenskart का UPI-इंटीग्रेटेड स्मार्ट ग्लास

कंपनी के अनुसार, यूजर्स किसी भी शॉपिंग या पेमेंट के दौरान QR कोड स्कैन करके ट्रांजैक्शन पूरा कर सकते हैं। इसके लिए फोन निकालने या पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। डायरेक्ट यूपीआई इंटीग्रेशन ग्लास को सीधे बैंक अकाउंट से जोड़ देगा, जिससे ऑथेंटिकेशन और पेमेंट केवल वॉइस कमांड के जरिए पूरा हो जाएगा। यह फीचर लोगों को मैनुअल इंटरैक्शन से मुक्त करता है। बस ग्लासेस पहनिए, QR कोड स्कैन कीजिए और वॉइस कमांड के जरिए पेमेंट पूरा कर दीजिए। कंपनी का कहना है कि स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल सिर्फ देखने या फोटो लेने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अब यह डेली पेमेंट्स का भी हिस्सा बन जाएगा।

 

Lenskart का उद्देश्य और टेक्नोलॉजी

लेंसकार्ट के चेयरमैन और सीईओ पीयूष बंसल ने कहा कि स्मार्ट ग्लास का हमारे जीवन में रोल लगातार विकसित हो रहा है। पेमेंट्स हमारे रोजमर्रा के काम का अहम हिस्सा हैं। कैमरा में पेमेंट फीचर जोड़कर हम इसे आसान बनाना चाहते हैं। बी कैमरा स्मार्ट ग्लासेस में एडवांस ऑन-द-गो POV कैमरा और AI फीचर्स मौजूद हैं। इसका मतलब है कि अब सिर्फ देखना और बोलना ही पर्याप्त होगा, और पैसों का लेन-देन तुरंत पूरा हो जाएगा।

 

Lenskart

लेंसकार्ट एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन आई-वीयर कंपनी है, जो डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग और रिटेल ऑपरेशंस में एक्टिव है। कंपनी के AI-ड्रिवन वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर्स ग्राहकों को ग्लास या चश्मा ऑनलाइन ट्राई करने में मदद करते हैं। लेंसकार्ट प्रिस्क्रिप्शन ग्लासेस, सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध कराती है और इसका ग्लोबल लेवल पर स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है।

 

Read more CG Dhan Kharidi News: साय कैबिनेट का अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला, 15 नवंबर से इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धानी खरीदी…

 

 

डिजिटल पेमेंट्स का भविष्य

Lenskartइस नई टेक्नोलॉजी के साथ, डिजिटल पेमेंट्स का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। अब फोन निकालने, ऐप खोलने और पिन डालने की पुरानी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। Lenskart के स्मार्ट ग्लासेस से पैसों का ट्रांसफर करना तेज, सुरक्षित और बेहद आसान होगा

Related Articles

Back to top button