छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा टला; रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकराई हमसफर एक्सप्रेस, 9 कर्मी गिरफ्तार

Chhattisgarh daily news छत्तीसगढ़  के पेंड्रा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया है। हादसा टलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अगर ये हादसा न टलता तो एक बड़ा और भीषण रेल हादसा हो सकता था।

 

यह भी पढ़ें: Bank holiday on karwa chauth: आज करवा चौथ पर बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? घर से निकलने से पहले यहां करें चेक

 

टल गया बड़ा रेल हादसा

 

Train Accident In Pendra: दरअसल, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था और ट्रैक पर जैक लगा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। लेकिन समय रहते सब कुछ संभल गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

 

यह भी पढ़ें: SBI Bank: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, कल बंद रहेगी डिजिटल ट्रांजैक्शन सर्विस; नहीं कर पाएंगे UPI और NEFT ट्रांजैक्शन!

मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Accident In Pendra: इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से रेलवे के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button