SRESAN MEDICALS Owner Arrested: पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 बच्चों की मौत जिम्मेदार कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार…

SRESAN MEDICALS Owner Arrested मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली दवा Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने रंगनाथन को चेन्नई गिरफ्तार किया है। कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में रंगनाथन की तलाश थी। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस के सहयोग से रंगनाथन को गिरफ्तार किया।
रंगराजन पर 20 हजार का इनाम
छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस उप महानिरीक्षक छिन्दवाडा रेंज राकेश कुमार सिंह ने दवा निर्माता कंपनी के फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। सूचना देनेवाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही गई थी।
एमपी पुलिस की SIT कर रही मामले की जांच
मध्य प्रदेश पुलिस की सात सदस्यीय SIT ने कंपनी के चेन्नई स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस और कांचीपुरम में स्थित फैक्टरी में जांच की थी। तमिलनाडु सरकार ने भी मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े प्रतिबंधित कफ सिरप Coldrif का उत्पादन करने वाली एक कंपनी के प्लांट को सील कर दिया है साथ ही कंपनी को दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
जहरीली दवा से किडनी खराब, 20 बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश में इस जहरीले कफ सिरप के सेवन के बाद कई बच्चों की किडनी खराब हो गई। इलाज के दौरान अब तक कुल 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। केरल और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने भी इसपर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु सरकार ने एक अक्टूबर से ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए दवा के स्टॉक को बाजार से हटाने का आदेश दिया था।
Read more Rubicon Research: निवेश का बड़ा मौका! जानें 1,377 करोड़ के आईपीओ में कब से लगा सकेंगे पैसे
बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी तीन दिन पहले इस मामले की जांच के लिए चेन्नई पहुंची थी। एसआईटी ने Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को अशोक नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा और उसे कांचीपुरम के सुंगुवर्चत्रम ले जाकर आगे की पूछताछ की।
इस खतरनाक केमिकल का होता था इस्तेमाल
SRESAN MEDICALS Owner ArrestedColdrif कफ सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया था। डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) एक जहरीला केमिकल है। इसके सेवन किडनी फेल होने का प्रमुख कारण बनता है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित इस कफ सिरप को बच्चों के लिए सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के रूप में बेचा जा रहा था। लेकिन इससे अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) केमिकल का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल वर्क में किया जाता है।



