बिजनेस

Gold -Silver Price: क्या करवाचौथ और धनतेरस पर सोने-चांदी के भाव में आएगी गिरावट? पढ़े पूरी डिटेल्स

Gold -Silver Price   नवरात्री के बाद अब फिर से त्यौहारी सीजन आने वाला है। जैसे कि 10 अक्टूबर को करवाचौथ और 18 अक्टूबर को धनतेरस है. त्योहारों के चलते सोने-चांदी के बाजार में भी हलचल तेज हो गई है. क्योंकि अभी वैवाहिक बंधन की मजबूती का प्रतीक करवाचौथ हो या धनतेरस पर समृद्धि के देवता धन्वंतरि की पूजा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला आगामी दिनों में शुरू हो जाएगा.

Gold Price Today
Gold Price Today

Read More: Latest Chhatisgarh News Today: 26 अक्टूबर से रायपुर – दिल्ली के बीच “Indigo” की विमान भरेगी उड़ान!..नीचे देखे पूरा शेड्यूल

क्या इस त्यौहार पर सोने-चांदी के भाव गिरेंगे?

लोगों के मन में अब भी ये सवाल उठ रहा है कि क्या इन पावन अवसरों पर सोने-चांदी के भाव गिरेंगे? करोल बाग सोने के कारोबारी बलवंत सिंह का अनुमान है कि धनतेरस तक भाव में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद स्थिरता बनी रहेगी, लेकिन ग्लोबल अनसर्टेनिटी के चलते ऊंचाई के आसार ज्यादा है.

Gold Price Today: सोने में आ गई सबसे बड़ी गिरावट,जाने सोने की ताजा कीमत

18 कैरेट 8955 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है

आज के बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 11940 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच चुका है, जो पिछले हफ्ते की तुलना में करीब 870 रुपये की बढ़ोतरी को दिखाता है. वहीं, 22 कैरेट सोना 10945 रुपये और 18 कैरेट 8955 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. चांदी की बात करें तो ये 155 रुपये प्रति ग्राम पर टिका हुआ है, जो प्रति किलोग्राम के लिहाज से 1.55 लाख रुपये के आसपास है. बता दें ये भाव दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में एकसमान हैं, हालांकि स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज में थोड़ा फर्क हो सकता है.

Silver
Silver

धनतेरस पर सोने का भाव 11200 से 12000 रुपये प्रति ग्राम के दायरे में रह सकता है

विशेषज्ञों की माने तो इस धनतेरस पर सोने का भाव 11200 से 12000 रुपये प्रति ग्राम के दायरे में रह सकता है. साल भर में सोने के दामों में 47% और चांदी में 52% की तेजी के बाद फेस्टिवल डिमांड बढ़ने से कीमतें और मजबूत हो सकती हैं.

Read More: Maa Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से 3 दिन के लिए बंद, श्राइन बोर्ड ने सुनाया यह बड़ा फैसला!

जल्दबाजी न करें खरीददार, हॉलमार्क गहनों पर रहें फोकस

आप सभी वैसे तो जानते ही है कि करवाचौथ पर सोने की सिक्के और चूड़ियां खरीदने का रस्म है जो भावों में मामूली असर दिखा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव कम होता है तो धनतेरस से पहले हल्की गिरावट आ सकती है. लेकिन दिवाली तक 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं है. खरीददारों को सलाह है कि जल्दबाजी न करें बल्कि विश्वसनीय ज्वैलर्स से खरीदें और हॉलमार्क गहनों पर फोकस करें.

Related Articles

Back to top button