CNG Price Hike: दिवाली से पहले साल में तीसरी बार बढ़े CNG के दाम, देखे आम लोगों कि जेब पर कितना पड़ेगा असर

CNG Price Hike: दशहरा के बाद सीएनजी गाड़ी इस्तेमाल करने वालों को लगा बड़ा झटका. क्योंकि आज महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ तथा आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यह इस साल की तीसरी बढ़ोतरी है. अब यहां CNG गैस प्रति किलो ग्राम पर 1 रुपये अधिक देने पड़ेंगे. यह 2 अक्टूबर की रात से जारी हुआ है. सीएनजी गैस के नए खुदरा मुल्य 90.75 रुपये प्रति किलो हो गई है.

Read More: Health Tips: पीलिया से पाना चाहते है छुटकारा तो बस पी ले यह एक जूस, देखे इस नुस्खे के और भी फायदे!
साल में तीसरी बार बढ़े CNG के दाम
आपको बता दें कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और आसपास के क्षेत्रों जैसे चाकन, तलेगांव और हिंजेवाड़ी में संपीड़ित. इन इलाकों में पहले भी सीएनजी गैस के दाम बढ़ चुके हैं. इस साल जनवरी में यहां सीएनजी के दाम 2 रुपये बढ़े थे और जून में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, इस बार तीसरी बार सीएनजी के दाम बदल गए हैं और 1 रुपये महंगे हो गए हैं.
CNG महंगा होने का मुख्य कारण क्या है?
जानकारी से पता चला है CNG के दाम बढ़ने का मुख्य कारण जो है प्राकृति गैस की लागत के दाम में बढ़ोतरी बताई जा रही है. गैस प्राप्ति, परिवहन और अन्य जुड़े खर्चों में उतार-चढ़ाव के कारण लागत बढ़ी है, जिस वजह से आम लोगों को अब गैस महंगी मिल रही है. वहीं, ग्लोबल गैस की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव के चलते सीएनजी के लगातार दामों में इजाफा हो रहा है.
आम लोगो कि जेब पर पड़ेगा सीधा असर..!!
CNG Price Hike CNG गैस महंगी होने से सीधा आम आम लोगों कि जेब पर पड़ेगा असर. साथ ही ऑटो-टैक्सी चालक का दैनिक खर्चा बढ़ जाएगा क्योंकि उनके वाहनों का मुख्य ईंधन CNG ही होता है. सार्वजनिक और निजी वाहनों पर भी महंगी कीमत से सीएनजी लेनी होगी.




