OTT release this week: इस हफ्ते OTT पर घर बैठे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट; रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्म और सीरीज, यहां देखें लिस्ट..

OTT release this week अक्टूबर का महीना फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए शानदार शुरुआत लेकर आया है। महीने की शुरुआत के साथ ही दर्शकों को एक से बढ़कर एक मनोरंजक और बहुप्रतीक्षित कंटेंट मिलने वाला है। चाहे आप थिएटर में जाकर बड़े पर्दे का मजा लेना चाहें या घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई कहानियों में खो जाना चाहें, अक्टूबर का पहला सप्ताह आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बड़े पर्दे पर अक्टूबर की शुरुआत ही एक बड़े धमाके के साथ हो रही है। दर्शकों को लंबे समय से जिसका इंतजार था, वह ‘कांतारा चैप्टर 1’ आखिरकार 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। पहले भाग की सफलता के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
दर्शक एक बार फिर रहस्यमयी लोककथाओं, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव करने को बेताब हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसका ट्रेलर पहले ही चर्चा में आ चुका है। लेकिन अगर आप थिएटर नहीं जाना चाहते और घर बैठे मनोरंजन का आनंद उठाना पसंद करते हैं, तो ओटीटी पर भी आपके लिए काफी कुछ खास है
ओटीटी पर आने वाले शो और फिल्में
‘मद्रासी’
ओटीटी- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 01 अक्टूबर
साउथ की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मणि वसंत, विद्युत जामवाल और बीजू मोहन जैसे सितारे हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों को दिमागी खेलों और रहस्यों से भरपूर सफर पर ले जाएगी। थिएटर में रिलीज के बाद अब यह 1 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
‘13th-सम लेसन आर नॉट इन क्लासरूम’
ओटीटी-सोनी लिव
रिलीज डेट- 01 अक्टूबर
यह एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें गगनदेव रिअर, परेश पाहुजा और प्रदान्या मोटघरे अहम किरदार निभा रहे हैं। यह सीरीज एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि जिंदगी के असली सबक किताबों में नहीं, बल्कि अनुभवों में मिलते हैं।
‘डाकुआं दा मुंडा 3′
ओटीटी-जी5
रिलीज डेट- 02 अक्टूबर
पंजाबी एक्शन और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘डाकुआं दा मुंडा 3’ एक शानदार पेशकश है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक गैंगस्टर की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। 2 अक्टूबर से यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध होगी।
‘द गेम: यू नेवर प्ले अलोन’
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 02 अक्टूबर
श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर यह क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर है। इसमें विविया संत और हेमा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। अगर आपको मिस्ट्री और मनोवैज्ञानिक खेल पसंद हैं, तो यह शो जरूर देखना चाहिए।
‘प्ले डर्टी’
ओटीटी- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 01 अक्टूबर
यह इंग्लिश एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें हॉलीवुड स्टार्स मार्क वाह्लबर्ग, लेकीथ स्टैनफील्ड, रोजा सालाजार और टोनी शालहौब शामिल हैं। फिल्म में बदले, विश्वासघात और जासूसी का दमदार तड़का देखने को मिलेगा। एक्शन के दीवानों के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस है।
‘अबॉट एलेमेंटरी सीजन 5′
ओटीटी- जियो सिनेमा/हॉटस्टार
रिलीज डेट- 02 अक्टूबर
हास्य और व्यंग्य से भरपूर यह अमेरिकी शो अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। एजुकेशन सिस्टम पर आधारित यह सीरीज हर बार दर्शकों को हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर करती है।
‘मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी’
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 03 अक्टूबर
यह क्राइम डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज कुख्यात सीरियल किलर एड गीन की जिंदगी और अपराधों पर आधारित है। डरावनी कहानियों के शौकीनों के लिए यह सीरीज बेहद रोमांचक साबित हो सकती है।
‘बिग बॉस तमिल सीजन 9′
ओटीटी- जियो सिनेमा/हॉटस्टार
रिलीज डेट- 05 अक्टूबर
OTT release this weekरियलिटी शोज के फैंस के लिए खुशखबरी है कि बिग बॉस तमिल अपने नौवें सीजन के साथ लौट रहा है। दर्शक नए कंटेस्टेंट्स और ड्रामा से भरपूर कंटेंट के लिए तैयार हो जाएं।



