बिजनेस

GOLD PRICE UPDATE: महाअष्टमी पर आज सोने के कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, खरीदने से पहले जानें आपके शहर के 18, 22, 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

GOLD PRICE UPDATE:   नवरात्रि के दिनों में सोने दाम लगातार बढ़े हैं और बढ़ते जा रहे हैं. वैसे ही आज महाअष्टमी पर सोना एक बार फिर महंगा हो गया है। मंगलवार यानी आज सोने के रेट 1500 रुपये से 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुयी हैं. इसके साथ ही आज 10 ग्राम सोने का रेट एक लाख 18 हजार तक पहुंच गया है.चलिए देखते हैं कि आज दिल्ली-मुंबई समेत देशभर में 22 और 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने के क्या है ताजा भाव?

Gold Price Today: सोने में आ गई सबसे बड़ी गिरावट,जाने सोने की ताजा कीमत

Read More: Aadhar Update Fees: कल से Aadhar Card में कोई भी अपडेट कराना होगा महंगा, यहां जानिए नया नियम और कितनी लगेगी फीस?

24 कैरेट सोने का रेट इतना बढ़ा

जानकारी के अनुसार 1420 रुपये महंगा होने के बाद आज 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने के रेट 118310 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 116890 रुपये था. 14200 रुपये महंगा होने के बाद आज 100 ग्राम सोने का रेट 1183100 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 1168900 रुपये था. 1136 रुपये महंगा होने के बाद आज 8 ग्राम सोने का रेट 94648 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 93512 रुपये था.

22 कैरेट सोने के भाव में बढ़ोतरी

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि 1300 रुपये महंगा होने के बाद आज 22 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने के रेट 108450 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 107150 रुपये था. 13000 रुपये महंगा होने के बाद आज 100 ग्राम सोने का रेट 1084500 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 1071500 रुपये था. 1040 रुपये महंगा होने के बाद आज 8 ग्राम सोने का रेट 86760 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 85720 रुपये था.

Gold-silver

18 कैरेट सोने के भाव में कितने की हुयी वृद्धि

आप यह जान ले की 1060 रुपये महंगा होने के बाद आज 18 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने के रेट 88730 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 87670 रुपये था. 10600 रुपये महंगा होने के बाद आज 100 ग्राम सोने का रेट 887300 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 876700 रुपये था. 848 रुपये महंगा होने के बाद आज 8 ग्राम सोने का रेट 70984 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 70136 रुपये था.

Read More: PCB to boycott Team India: Asia Cup में भयंकर बेइज्जती के बाद भारत के खिलाफ कभी क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

अलग- अलग शहरों के लेटेस्ट भाव

• आपको बता दें कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11846 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10860 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8883 रुपये है.

• मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, नागपुर, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11831 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10845 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8873 रुपये है.

Related Articles

Back to top button