देश

Tamil Nadu Stampede : “एक्टर विजय थलापति” भगदड़ मामले की आज मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई, पढ़े पूरी खबर

Tamil Nadu Stampede 

तमिलनाडु/  भारत के तमिलनाडु राज्य के करूर में एक्टर विजय थलापति की रैली के दौरान मची भगदड़. इस भगदड़ में करीब 40 लोगों की मौत हुई, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं और 95 लोग घायल हुए, जिनमें से 51 ICU में भर्ती हैं.इसी मामले की आज मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई है. एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने साजिश का आरोप लगाया है और घटना की CBI जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है. सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के बाद हो सकती है.

Read More: Rashifal For Today: मिथुन और मकर समेत इन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़े दैनिक राशिफल

हाईकोर्ट से CBI जाँच कि अपील

TVK के वकील अरिवझगन ने पार्टी की ओर से दलील दी है कि भगदड़ आपराधिक साजिश का अंजाम है. हाईकोर्ट से अपील की है कि मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) या सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को जांच सौंपी जाए. पुख्ता सबूत और और कुछ CCTV फुटेज हाथ लगे हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि DMK के नेताओं की साजिश है.

 

Tamil Nadu Stampede 

एक्टर विजय के घर को उड़ाने की धमकी

तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ के बाद एक्टर विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन चेन्नई पुलिस और CRPF को बम-डॉग स्कवायड के साथ सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. वहीं भगदड़ वाले घटनाक्रम के बाद विजय रैली छोड़कर चेन्नई चले गए थे और वहां उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.

Tamil Nadu Stampede 

TVK की रैलियों पर रोक लगाने की मांग

जानकरी के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर करके एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैलियों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई है. याचिका पर जस्टिस एन. सेंथिलकुमार ने कल यानि रविवार शाम 4:30 बजे विशेष सुनवाई की और याचिका को स्वीकार कर लिया. हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से मामले में जवाब मांगा है और जवाब जल्द सबमिट करने को कहा है.

Tamil Nadu Stampede 

एक्टर विजय का मकसद क्या है.??

बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय थलापति ने 2 फरवरी 2024 को TVK पार्टी बनाई थी और विधानसभा चुनाव 2026 के रण में उतरने की ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए रैलियों का दौर शुरू किया. एक्टर विजय का मकसद तमिलनाडु की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं समझकर जनमत जुटाना है.

Tamil Nadu Stampede 

भगदड़ मचने के एक नहीं कई कारण

बता दें कि 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली थी, जिसमें तमिलनाडु के DGP जी. वेंकटरमण ने करूर रैली के लिए TVK को 10000 लोगों की परमिशन दी गई थी। लेकिन रैली में करीब 50000 लोग जुट गए थे, जिस कारण हालात बिगड़ने पर भगदड़ मच गई थी.1.2 लाख वर्ग फुट एरिया में फैली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. लेकिन बच्ची के गुम होने या एक्टर विजय को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ने से डाल टूटने के बाद भगदड़ में करीब 40 लोगों की मौत हुई, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं और 95 लोग घायल हुए, जिनमें से 51 ICU में भर्ती हैं. बाकी की हालत खतरे से बाहर है.

Read More: LPG connection: क्या आप अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर से नाराज? सर्विस पसंद न आए तो बदल सकते हैं कंपनी- चेक करें डिटेल्स…

वहीं एक्टर विजय का लेट आना भी भगदड़ मचने का कारण है. सुबह 11 बजे से अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए तपती धूप बिना खाए-पिए खड़े लोग गर्मी-उमस से परेशान हो गए थे. इस वजह से वे बेहोश होने लगे और सांस लेने में दिक्कत हुई. भगदड़ में कई बच्चे और महिलाएं भीड़ के पैरों तले कुचले गए. न पुलिस न वॉलंटियर्स भीड़ को संभाल पाए.

Related Articles

Back to top button