Health Care: डेंगू के मच्छर के काटने के बाद शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत कराएं चेकअप; लापरवाही पड़ सकती है भारी

Health Care: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू को समय रहते डिटेक्ट कर इस बीमारी का इलाज शुरू करवाना बेहद जरूरी है वरना डेंगू पेशेंट की जान पर भी हावी हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि डेंगू के मच्छर के काटने के बाद आपके शरीर में किस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं। बदलते मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है इसलिए इस दौरान आपको इन लक्षणों को देखते ही सावधान हो जाना चाहिए।
जरूरी है सावधानी बरतना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू के मच्छर के काटने के लगभग 3 से 7 दिन के अंदर आपको कुछ लक्षण महसूस होने लगेंगे। तेज बुखार होने पर सावधान हो जाएं क्योंकि डेंगू का सबसे सामान्य लक्षण हाई फीवर होता है। सिर में दर्द, खासतौर पर आंखों के पीछे तेज दर्द महसूस होना, डेंगू का संकेत साबित हो सकता है। अगर आंखों को हिलाने पर दर्द बढ़ जाता है, तो ये लक्षण खतरे की तरफ इशारा कर सकता है।
गौर करने वाले लक्षण
शरीर, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द या फिर बदन टूटना, ये लक्षण भी डेंगू का संकेत साबित हो सकता है। इस लक्षण को मामूली थकान और कमजोरी समझने की गलती आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। बुखार आने के 2 से 5 दिन के अंदर अगर आपकी त्वचा पर रैश नजर आ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको डेंगू के मच्छर ने काटा हो।
जरूरी है चेकअप करवाना
मतली आना, उल्टी होना या फिर भूख कम लगना, ये लक्षण भी डेंगू की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं, तो आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू के मरीजों को आराम करने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी जाती है।
शरीर में महसूस हो रही हैं इस तरह की दिक्कतें, अशर सिंड्रोम की तरफ इशारा करने वाले लक्षण तो नहीं?
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।



