
Masti 4 Teaser: फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी की कॉमोडी ड्रामा फिल्म ‘मस्ती 4′ का टीजर रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म में दिखेगी चार गुना दोस्ती, मस्ती और कॉमेडी का ब्लास्ट।
मस्ती 4’ के निर्माताओं ने आज मंगलवार को बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म का टीजर रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है। इस बार पहले से भी जयादा पागलपन, मस्ती और दोस्ती देखने को मिलेगी
।
मिलाप जावेरी का पोस्ट
निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीजर कुछ ही देर पहले रिलीज हो चुका है। इस पोस्ट के साथ निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘पहले की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती, अब होगी #MASTIII4। इस बार चार गुना शैतानी, 4x दोस्ती और 4x कॉमेडी धमाका। अब केवल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही है।’
फिल्म ‘मस्ती’ के सीक्वल
‘मस्ती’ पहली बार 2004 में रिलीज हुई थी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया ने अभिनय किया था। इसके बाद इसके दो सीक्वल, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आए।
‘मस्ती 4′ के बारे में
Masti 4 Teaser‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर तिकड़ी वापस आ रही है। इसमें श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी हैं। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है। इसके निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल।



