Asia Cup 2025: Asia Cup 2025 में सुपर-4 का Team India का शेड्यूल हुआ ऐलान, एक क्लिक कर पढ़ें पूरा शेड्यूल…

Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का ओमान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के साथ सुपर-4 का पूरा शेड्यूल भी तय हो गया। ग्रुप-ए से जहां भारत और पाकिस्तान ने पहले ही अगले राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था तो वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का किया है। टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने सभी मुकाबलों को आसानी से अपने नाम किया। वहीं अब सुपर-4 में टीम इंडिया का सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम से भी भारतीय टीम का सामना होगा।
टीम इंडिया का सुपर-4 में रहेगा पूरा ये शेड्यूल, इस मैदान पर खेलेगी मुकाबला
भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में सुपर-4 में शेड्यूल देखा जाए तो वह 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच बुधवार 24 सितंबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी, जिसमें ये मैच भी भारतीय टीम दुबई के मैदान पर ही खेलने उतरेगी। भारतीय टीम सुपर-4 में अपना आखिरी मैच श्रीलंका की टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 सितंबर को खेलेगी। टीम इंडिया के सुपर-4 में सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी जिसमें टॉस शाम 7:30 पर होगा।
Read more Mahalaya Amavasya 2025: महालया अमावस्या कब है, जानें पितरों की पूजा की संपूर्ण विधि और महत्व
भारतीय टीम की नजरें अजेय अभियान जारी रखने पर
Asia Cup 2025सुपर-4 में भारतीय टीम की कोशिश अपने अजेय अभियान को जारी रखने पर होगी ताकि फाइनल के लिए अपनी जगह को आसानी से पक्का किया जा सके। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें बल्लेबाजी में जहां अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का कमाल दिखा तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की कोशिश एशिया कप 2026 की ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी।


