CBSE Important Notice: CBSE Board ने एग्जाम के लिए अनिवार्य किए 7 नियम, देखें पूरी लिस्ट

CBSE Important Notice दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर दो बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अहम नोटिस जारी किया है। नियमों में बदलाव किए गए हैं। जिसका पालन न करने वालों को एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स ईवेंट और ओलंपियाड में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष प्रावधानों का ऐलान भी किया गया है।
सीबीएसई और NIOS स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी योग्यताएं घोषित की गई हैं। कक्षा दसवीं और बारहवीं दो वर्षीय पर पाठ्यक्रम है। जिसमें कक्षा 10वीं और 11 और कक्षा 12वीं शामिल है। परीक्षा में बैठने योग्य होने के लिए छात्र को सभी विषयों का 2 वर्ष तक अध्ययन करना जरूरी है। विद्यार्थियों का अटेंडेंस कम से कम 75% होना अनिवार्य है।
CBSE Board Exam 2026
इंटरनल असेस्मेंट से जुड़े नियम
सीबीएसई द्वारा प्रस्तावित सभी विषयों में एनईपी 2020 के तहत आंतरिक मूल्यांकन अनिवार्य हो। यह 2 साल की प्रक्रिया है। यदि कोई छात्र स्कूल नहीं जाता है तो उसका आंतरिक मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। आंतरिक मूल्यांकन में प्रदर्शन के अभाव में छात्र का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा । ऐसे छात्र भले ही भी नियमित छात्र हो, उन्हें “अनिवार्य पुर्नावृति” श्रेणी में रखा जाएगा।
रेलवे में 6500 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, एज लिमिट 33 वर्ष, देखें सैलरी- योग्यता और लास्ट डेट
एडिशनल सब्जेक्ट के लिए नियम
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में अतिरिक्त विषय प्रदान करता है। कक्षा दसवीं में छात्र अनिवार्य पांच विषयों के अतिरिक्त दो विषय और कक्षा 12वीं में केवल एक एडीशनल सब्जेक्ट चुन सकते हैं। अतिरिक्त विषय प्रदान करने वाले छात्र तक दो वर्ष तक इसकी पढ़ाई करेंगे। यदि किसी स्कूल ने किसी विषय को पढ़ाने लिए सीबीएसई से अनुमति नहीं ली है और उनके पास शिक्षक, प्रयोगशाला आदि नहीं है तो उनके छात्रों को ऐसे विषयों का मुख्य या अतिरिक्त विषयों के रूप में पढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
यदि किसी नियम में छात्र ने पिछले वर्षों में अतिरिक्त विषय की पेशकश की है और उसे कंपार्टमेंट या आवश्यक रिपीट श्रेणी में रखा गया है, तो वह कंपार्टमेंट या आवश्यक रिपिट श्रेणी के तहत तक निजी उम्मीदवार के रूप में उपस्थित हो सकते हैं। ऐसे छात्र जो उपरोक्त नियमों का पालन नहीं करते हैं उन्हें प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर पर अटरिक्त विषयों की परीक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाएगा
read more Pension Scheme: पेंशनर्स कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS! केंद्र सरकार ने दी ये बड़ी राहत…
स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए भी नियम बदले
अगले साल से सीबीएसई कक्षा दसवीं के लिए दो बोर्ड एग्जामिनेशन पॉलिसी लागू करने जा रहा है। जिसे देखते हुए स्पोर्ट्स और ओलंपियाड में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष योजनाओं में बदलाव किए गए हैं। दसवीं कक्षा के खेल छात्रों को विशेष परीक्षा मई 2026 में होने वाली दूसरी बोर्ड परीक्षाओं के साथ आयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी स्कूलों को होनी चाहिए।
CBSE Important Noticeस्कूलों के लिए मुख्य परीक्षा के लिए LOC भरना अनिवार्य है, तभी छात्रों को दूसरे परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। यदि यदि कोई खिलाड़ी छात्र दूसरी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहा है और उसे कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जाएगा। तो ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा अगले साल फरवरी/मार्च में आयोजित होगी। कक्षा 12वीं स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।