बिजनेस

Stock Market Today: शेयर बाजार में छाया जोश! सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 120 अंक चढ़ा; ऑटो, मेटल, मीडिया और फार्मा शेयरों में तेजी…

Stock Market Today घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को शुरुआती सुस्ती के बाद मजबूत वापसी की है। सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 82,200 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी 120 अंकों की उछाल के साथ 25,152.30 के लेवल पर था। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार ने आज सुबह लगभग सपाट शुरुआत की थी। इससे पहले सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंकों की बढ़त के के साथ 81,819.83 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी मामूली 8.65 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,077.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभार्थी रहे। वहीं, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर और जियो फाइनेंशियल के शेयर कमजोर नजर आए।

 

सेंसेक्स की कंपनियों के प्रमुख शेयर का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी प्रमुख लाभ में रहीं। हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई। सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

Read more Maruti Suzuki Victoris: Maruti Suzuki की 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धाकड़ SUV की बुकिंग शुरू, जानिए किस वेरियेंट की कितनी है कीमत…

 

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

Stock Market Todayफेडरल रिज़र्व द्वारा इस साल पहली ब्याज दर में कटौती की संभावना ने मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला असर दिखाया। वॉल स्ट्रीट पर बने नए रिकॉर्ड के बाद, कुछ एशियाई बाज़ारों में उछाल देखा गया, जबकि कुछ अन्य बाज़ार कमज़ोर रहे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, जापान के बाज़ार में सबसे ज़्यादा हलचल रही। छुट्टी के बाद खुलने पर, जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई 225 45, को000 के ऐतिहासिक स्तर के पास पहुंच गया। सुबह के कारोबार में यह 0.3% की बढ़त के साथ 44,904.13 पर था।

 

 

Related Articles

Back to top button