Maruti Suzuki Victoris: Maruti Suzuki की 5-स्टार सेफ्टी वाली ये धाकड़ SUV की बुकिंग शुरू, जानिए किस वेरियेंट की कितनी है कीमत…

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई SUV Victoris लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी ग्रैंड विटारा की तरह तीन पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। सुरक्षा के लिहाज से विक्टोरिस ने Bharat NCAP और Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUV बनाता है।
Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज एसयूवी SUV Victoris को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी स्टाइल, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में कंपनी की सबसे प्रीमियम पेशकशों में से एक है। इसकी पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये, सीएनजी वेरिएंट की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 16.50 लाख रुपये से कुछ कम तक जाती है।
मारुति विक्टोरिस को तीन पावरट्रेन ऑप्शन – पेट्रोल, सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में लॉन्च किया गया है। पेट्रोल वर्जन LXi से शुरू होकर ZXi Plus (O) तक आता है। CNG वर्जन केवल LXi, VXi और ZXi वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जबकि, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन VXi से लेकर ZXi Plus (O) वेरिएंट तक दिया गया है।
इंजन ऑप्शन और परफॉर्मेंस
विक्टोरिस में ग्रैंड विटारा जैसा पावरट्रेन सेटअप मिलता है। इसमें तीन ऑप्शन शामिल हैं:
1.5L पेट्रोल इंजन
पावर: 101 bhp, टॉर्क: 137 Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
कुछ वेरिएंट्स में 4WD का विकल्प भी मिलेगा।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
पावर: 91 bhp, टॉर्क: 122 Nm
लोकल असेंबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलता है।
डिजाइन और एक्सटीरियर
विक्टोरिस का लुक काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। वर्टिकल बोनट, क्रोम फ्रंट ग्रिल और एंगुलर LED हेडलैंप इसे प्रीमियम लुक देता है। इसमें 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। रियर में फुल-विड्थ LED टेललाइट और जेस्चर-कंट्रोल पावर्ड टेलगेट दिया गया है। SUV को 10 रंगों में पेश किया गया है, जिनमें इटर्नल ब्लू और मिस्टिक ग्रीन जैसे नए शेड शामिल हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
Maruti Suzuki Victorisविक्टोरिस का इंटीरियर काफी प्रीमियम और टेक-लोडेड है। इसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64 कलर एम्बियंट लाइटिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Alexa और 35+ फीचर्स), ओटीए अपडेट और Suzuki Connect (60+ फीचर्स), ड्यूल-पेन सनरूफ, 8-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम (Dolby Atmos, वेंटिलेटेड और 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, PM 2.5 एयर फिल्टर मिलता है।
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
विक्टोरिस ने Bharat NCAP और Global NCAP दोनों से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल की है। इसमें मिलते हैं:
6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
हेड्स-अप डिस्प्ले
360 डिग्री कैमरा
पैदल यात्री सुरक्षा सिस्टम
लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए ट्यून की गई है।