देश

Indore Truck Accident: बेकाबू ट्रक ने लोगों को मारी टक्कर, 7 से 8 लोगों की मौत की खबर, भीड़ ने लगाई आग …

Indore Truck Accident इंदौर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट रोड स्थित बड़ा गणपति के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में 4 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया

 

Read more OTT Release this Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्म और सीरीज, यहां देखें लिस्ट…

 

बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़े कई राहगीरों को कुचल दिया। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता चला गया।

एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 7 से 8 लोगों की मौत हुई है।

 

इधर, हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

Indore Truck Accidentप्रत्यक्षदर्शी का दावा- ट्रक के ब्रेक फेल थे सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब 7 से 8 लोगों की मौतें हुईं है।

 

सुभाष ने बताया कि मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है।

Related Articles

Back to top button