छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान कल से शुरू, 3 दिन तक होगी पदयात्रा…

Chhattisgarh latest News: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ में चुनावी मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिन के दौरे पर प्रदेश आएंगे। इस दौरान वे रायगढ़ (Raigarh) से भिलाई (Bhilai) तक पदयात्रा और जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। इस अभियान का नाम कांग्रेस ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रखा है।

 

यह भी पढ़ें: Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री साय से ग्रैंडमास्टर प्रवीण महादेव थिप्से ने की सौजन्य भेंट

 

बिलासपुर सभा में दिखी गुटबाजी

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर (Bilaspur) में हुई कांग्रेस की सभा में सचिन पायलट मौजूद थे। लेकिन वहां नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। पूर्व मंत्री डहरिया (Dharhiya) ने मंच से कहा था कि कार्यकर्ता चमचे नहीं हैं। वहीं भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इशारों में टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) पर टिप्पणी की थी। सभा के दौरान अमरजीत (Amarjeet) से माइक छीन लेने का वाकया भी सुर्खियों में रहा था।

 

16 से 18 सितंबर तक पदयात्रा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूचियों (Voter List) में हुई गड़बड़ियों और चुनाव निष्पक्षता (Fair Election) की मांग को लेकर चलाया जा रहा है।

 

16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा होगी। शाम को कोरबा (Korba) में मशाल रैली निकाली जाएगी।

17 सितंबर को तखतपुर (Takhatpur), मुंगेली (Mungeli) और बेमेतरा (Bemetara) में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी।

18 सितंबर को राजनांदगांव (Rajnandgaon), दुर्ग (Durg) और भिलाई (Bhilai) में अंतिम कार्यक्रम होंगे।

कई दिग्गज होंगे शामिल

Chhattisgarh latest Newsइस अभियान के समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के बड़े नेता जैसे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सचिन पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा एयरपोर्ट (Jharsuguda Airport) पहुंचेंगे और वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button