देश

Big Breaking: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 माओवादि ढेर, एक पर तो 1 करोड़ रुपये का था इनाम …

Big Breaking झारखंड से सोमवार को सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के हजारीबाग जिले में झारखंड में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 माओवादियों को मार गिराया है। इनमें से एक माओवादी के ऊपर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

 

Read more IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने हराने के बाद नहीं मिलाया हाथ, भारत सरकार ने दिया था हाथ नई मिलाने का आदेश…

सहदेव सोरेन के दस्ते से हुई मुठभेड़ 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सहदेव सोरेन के दस्ते और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को सुबह-सुबह करीब 6 बजे गोरहर थाना क्षेत्र के पंतित्री जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई। जब इलाके की तलाशी ली गई तो इस दौरान दौरान सहदेव सोरेन जो कि एक करोड़ रुपये के इनामी था और दो अन्य माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

 

सहदेव सोरेन (केंद्रीय समिति सदस्य और 1 करोड़ रुपये का इनामी)

 

ii) रघुनाथ हेम्ब्रम (विशेष क्षेत्र समिति सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी)

iii) वीरसेन गंझू (क्षेत्रीय समिति सदस्य और 10 लाख रुपये का इनामी)

 

209 कोबरा के जवानों को मिल रही सफलता

209 कोबरा के जवान झारखंड में नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार कर रहे हैं। साल 2025 में, 209 कोबरा के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियानों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और 20 कट्टर नक्सलियों को ढेर किया है, जिनमें 2 केंद्रीय समिति सदस्य, 2 बीजेएसएसी सदस्य, 4 क्षेत्रीय समिति सदस्य (जेडसीएम), 2 उप-क्षेत्रीय समिति सदस्य (एसजेडसीएम), 3 क्षेत्र समिति सदस्य (एसीएम), और कई अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं।

 

इसके अलावा, यूनिट ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 1 एसजेडसीएम, 1 एसीएम और 1 कैडर शामिल हैं। जवानों की इस कार्रवाई से बाकी के नक्सलियों में भय फैला हुआ है। 209 कोबरा के जवानों ने कार्रवाई के दौरान 32 अत्याधुनिक ऑटोमैटिक हथियार, 345 किलोग्राम विस्फोटक, 88 डेटोनेटर, 2500 जीवित गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में युद्ध-सामग्री भी बरामद की है। यूनिट ने 18 नक्सली ठिकानों और 39 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है जिससे नक्सलियों को निर्णायक झटका लगा है और उनकी परिचालन और संगठनात्मक क्षमताओं को नुकसान पहुंचा है।

 

Related Articles

Back to top button