बिजनेस

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 12 की होगी लिस्टिंग, चेक करें किसका GMP उड़ा रहा धुंआ

Upcoming IPO : अगले हफ्ते शेयर बाजार में बहुत कुछ होने वाला है. कई कंपनियों के नए शेयर बाजार में आएंगे और कई कंपनियां लिस्ट होंगी. कुल मिलाकर 5 नए इश्यू खुलेंगे और 12 कंपनियां बाजार में अपनी जगह बनाएंगी.

 

निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, 12 की होगी लिस्टिंग

इसमें मुख्य सेगमेंट से 2 इश्यू निवेश के लिए खुलेंगे और 3 कंपनियां लिस्ट होंगी. वहीं, छोटे और मध्यम बिजनेस यानी एसएमई सेगमेंट में 3 कंपनियों के इश्यू आएंगे और 9 कंपनियां लिस्ट होंगी. ये हफ्ता निवेशकों के लिए काफी व्यस्त और मौके भरा रहेगा.

मेन सेगमेंट में दो नए आईपीओ

मेन सेगमेंट की बात करें तो Urban Company, Dev Accelerator और Shringar House of Mangalsutra के शेयर 17 सितंबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. इनके आईपीओ 12 सितंबर को बंद हो चुके हैं. इनके शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार को पूरा होने की उम्मीद है. निवेशकों की नजर अब इन कंपनियों के प्रदर्शन पर होगी.

 

इसके अलावा, मेन सेगमेंट में दो नए आईपीओ भी लॉन्च होंगे. पहला है Euro Pratik Sales का आईपीओ, जो 16 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर 2025 तक चलेगा. कंपनी 1.83 करोड़ शेयरों के जरिए 451.31 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. इसके लिए शेयर की कीमत 235 से 247 रुपये के बीच रखी गई है.

 

 

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

एक लॉट में 60 शेयर होंगे, यानी निवेश करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये चाहिए होंगे. ये शेयर 23 सितंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. दूसरा आईपीओ है VMS TMT का, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर 2025 तक खुलेगा. ये पूरी तरह से 1.5 करोड़ शेयरों का नया इश्यू है, जिससे कंपनी 148.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके शेयर की कीमत 94 से 99 रुपये के बीच होगी. एक लॉट में 150 शेयर होंगे, और इसके लिए कम से कम 14,850 रुपये निवेश करने होंगे.

 

 

एसएमई सेगमेंट में भी हलचल रहेगी. Sampat Aluminium, TechD Cybersecurity और JD Cables के आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे. इसके अलावा 9 कंपनियां इस सेगमेंट में लिस्ट होंगी. इनमें L.T. Elevator, Airfloa Rail Technology, Galaxy Medicare, Jay Ambe Supermarkets, Taurian MPS, Karbonsteel Engineering, Nilachal Carbo Metalicks, Krupalu Metals और Vashishtha Luxury Fashion शामिल हैं. ये कंपनियां छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए बने प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगी.

 

Upcoming IPOनिवेशकों के लिए ये हफ्ता मौके लेकर आएगा, लेकिन सावधानी भी जरूरी है. बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है, इसलिए निवेश से पहले अच्छे से सोच-विचार करना चाहिए. कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से बात करना बेहतर होगा. ये समय निवेश के लिए रोमांचक है, लेकिन सही जानकारी और समझदारी के साथ आगे बढ़ना जरूरी है.

 

 

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए rgh जिम्मेदार नहीं होगा.)

 

 

Related Articles

Back to top button