Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ वालों जरा सावधान रहना! 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरूवार की रात जमकर बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम में ठंडक भी आ गई है। गुरूवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरूवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अब तक हुई औसतन 994 मिमी वर्षा
Chhattisgarh daily news जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन 994 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो इस वर्ष के मानसून का लगभग 87 प्रतिशत है। बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है जहाँ अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है यह सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जहाँ मात्र 472 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से करीब 50% कम है।