Chhattisgarh Top news: नक्सलवाद पर बड़ा वार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर.. लगातार रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग..

Chhattisgarh Top news वनांचल क्षेत्र में माओवाद खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। इसी बीच एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 10 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है
मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ गरियाबंद में हुई है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने करीब 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिसमें नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को भी मारे जाने की खबर है।
सूत्रों के मुताबिक, भीषण मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया इस मुठभेड़ में गरियाबंद की स्पेशल फोर्स लगातार डटे हुए हैं और इस मुठभेड़ की मॉनिरिटिंग गरियाबंद एसपी निखिल कर रहे हैं। लगातार जवानों से संपर्क में है। कोबरा के जवान मौके पर मौजूद है।
आपको बता दें कि नक्सलियों की कायराना करतूत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा में आज नक्सलियों की लगाई IED में ब्लास्ट हुआ। जिसमें सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन में थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि सीआरपीएफ के कांस्टेबल का पैर उड़ गया।
Chhattisgarh Top newsबताया जा रहा है कि हर दिन की तरह आज भी CRPF के जवान सातधार और मालेवाही के मध्य एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे। वहीं यहां नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर IED प्लांट की हुई थी। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर कांस्टेबल आलम मुनीश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।