
Kanpur Accident एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस ने बाइक सवार बाप-बेटा और बेटी को रौंद दिया. उसके बाद एक खंती में जाकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृत पिता-पुत्र के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
बता दें कि घटना भीतरगांव इलाके के साढ़-जहानाबाद मार्ग पर उस वक्त घटी, जब मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की बस 40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री अस्पताल जा रहे थे. बस ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया और अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में जाकर पलट गई. घटना में पिता-पुत्र की जान चली गई. वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हुई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला. घटना में एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं.l
Kanpur Accidentवहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देकर पीएम के लिए बाप-बेटे का शव भेज दिया. मरने वालों की पहचान पालपुर गांव निवासी राजू निगम (25) पिता सुरेश निगम (59) के रूपमें हुई है. घायल युवती के साथ बस में सवार एक छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार