Latest Raigarh News: सनसनीखेज हत्याकांड बंद दरवाजे के पीछे छिपा खौफनाक सच उरांव परिवार गायब, कमरे में मिला खून फॉरेंसिक टीम रायगढ़ से हुआ रवाना

Latest Raigarh News: खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बुधराम पिता चमार सिंह उरांव के घर से आ रही तेज बदबू और बंद दरवाजे ने ग्रामीणों को शक में डाल दिया। दरवाजा नहीं खुलने पर जब पुलिस को सूचना दी गई, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कमरे में खून के छींटे और दफन के निशान
पुलिस ने घर की तलाशी में कमरे के भीतर दीवारों पर खून के छींटे और जमीन में दफनाने के निशान पाए। यह पूरा मामला एक भयावह हत्याकांड की ओर इशारा करता है।
*फॉरेंसिक टीम रायगढ़ से रवाना*
सच्चाई का पता लगाने के लिए रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है और दरवाजा फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घर पिछले दो-तीन दिनों से बंद था। लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं पैदा हो गई थीं। घटना सामने आने के बाद पूरा गांव खौफ और दहशत में है।
Read More: SIR: इस दिन से पूरे देश में शुरू होगा SIR कैंपेन, चुनाव आयोग ने तेज की तैयारियां…
*पूरे क्षेत्र में बना चर्चा का विषय*
Latest Raigarh News: यह हत्याकांड सिर्फ खरसिया ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गया है। हर कोई इस रहस्यमयी घटना की असली सच्चाई जानने का इंतजार कर रहा है।