Latest world news: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-” में भारत के साथ व्यापार वार्ता के लिए तैयार हूं”..

Latest world news अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार भारत के आगे झुकने पर मजबूर होना पड़ा है। भारत के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, “मैं भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए तैयार हूं, और प्रधानमंमोदी से बात करने को उत्सुक हूं।”
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी “अवरोधों” को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। उन्होंने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी
ट्रंप ने भारत पर लगाया था 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था। अभी तक ट्रंप ये कह रहे थे कि अगर भारत अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो अमेरिका भी नहीं झुकेगा। मगर पीएम मोदी ने ट्रंप और अमेरिका की ट्रेड से जुड़ी सभी शर्तें मानने से इन्कार कर दिया। ट्रंप चाहते थे कि भारत अपना कृषि बाजार अमेरिका के लिए खोल दे, लेकिन भारत ने अपने किसानों का ध्यान रखते हुए यह भी करने से मना कर दिया। इससे ट्रंप आग बबूला हो गए थे। मगर अब ट्रंप को यह बात समझ आ गई है कि ये 21वीं सदी का भारत है और ये पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। इसलिए उन्होंने अब खुद ही पीएम मोदी से बातचीत करने और भारत-अमेरिका रे रिश्तों में ट्रेड की वजह से आए तनाव को दूर करने की पेशकश की है।
ट्रंप ने हाल ही में कहा था-हमेशा रहूंगा पीएम मोदी का मित्र
Latest world newsट्रंप की ओर से यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाया था, जिसमें रूसी तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत की दंडात्मक शुल्क भी शामिल है। इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस में एक घोषणा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “बहुत ही विशेष रिश्ता” बताया था और कहा था कि “चिंता की कोई बात नहीं है”। सब ठीक हो जाएगा। ट्रंप ने कहा था कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा मित्र रहेंगे।