बिजनेस

GST Rate Cut on Cars: दिवाली में सस्ती हो जाएंगी ये गाड़ियां, GST रेट घटने के बाद कौन सी कार खरीदना होगा फायदे का सौदा? जानिए यहां

GST Rate Cut on Cars इस दिवाली पर कार खरीदारी का मजा अब पहले से अधिक होगा। सरकार ने छोटी कारों पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जिससे कीमतों में कटौती स्वाभाविक है। वहीं, फेस्टिव सीजन में कंपनियां भी खास ऑफर्स ला रही हैं। ऐसे में SUV, हैचबैक या हाइब्रिड कौन सी कार आपके लिए फायदे का सौदा होगा।

दरअसल, जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद लिये गए फैसले से देश की जनता को बड़ी खुशखबरी मिली है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। अब चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) में से 12% और 28% को खत्म कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब केवल दो स्लैब 5% और 18% ही लागू होगा। दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंलिस की 56वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है। जो पूरे देश में 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।

 

सस्ता हुआ कार और बाइक खरीदना

इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा कार और बाइक खरीदने वालों को मिलने वाला है। खासकर उन गाड़ियों को अब 28% के बजाय सिर्फ 18% टैक्स स्लैब में रखा गया है, जो खास इंजन क्षमता और आकार की शर्तें पूरी करती हैं। इससे गाड़ियों की कीमत में सीधे तौर पर 2-10% तक की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।

किन कारों पर फायदा मिलेगा?

नई टैक्स व्यवस्था के तहत 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 तक के डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों को 18% टैक्स स्लैब में रखा गया है। इसमें मारूति सुजुकी, हुंडई, किआ और टाटा जैसी कंपनियों की नई लोकप्रिय हैचबेक, कॉम्पैक्ट SUV और सेडान जैसी कारें शामिल है। जिसमें मारुति की स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, इग्निस, ब्रेजा। हुंडई की वेन्यू, i10, i20, ऑरा। किआ की सॉनेट और टाटा की नेक्सन, पंच, टिगोर, टिएगो की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।

 

Read more Bank Holiday: कल ईद-ए-मिलाद के मौके पर बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? घर से निकलने से पहले यहां करें चेक

 

 

नई GST दरें कब से लागू होंगी?

उत्तर: नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी।

 

किन कारों पर अब कम GST लगेगा?

उत्तर: 1200cc तक की पेट्रोल, 1500cc तक की डीजल और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें 18% स्लैब में आएंगी।

 

कार की कीमतों में कितना फर्क आएगा?

उत्तर: कीमतों में 2% से 10% तक की गिरावट आ सकती है, साथ ही फेस्टिव ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा।

 

क्या हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को भी फायदा होगा?

GST Rate Cut on Cars: हां, ईवी पर पहले से 5% टैक्स है और हाइब्रिड कारें इंजन साइज के अनुसार 18% में आ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button