Railway Recruitment: रेलवे में 2800+ अपरेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन

Railway Recruitment सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) 2800 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे में कुल 2865 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू
दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) 10वीं पास युवाओं की भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस पदों पर कुल 2865 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवदेन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
29 सितंबर तक चलेंगे आवेदन
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और एक सर्टिफिकेट है तो आप रेलवे अप्रेंटिस जॉब ट्रेनिंग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं
पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) की अलग-अलग यूनिट और वर्कशॉप के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोहार, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, प्लबंर, वेल्डर, वायरमैन समेत विभिन्न पद शामिल हैं।
यूनिट | पद |
JBP डिवीजन | 1136 |
BPL डिवीजन | 558 |
कोटा डिवीजन | 865 |
CRWS BPL | 136 |
WRS कोटा | 151 |
HQ/JBP | 19 |
कुल खाली पदों की संख्या | 2865 |
कौन कर सकता है अप्लाई?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो 20 अगस्त 2025 तक उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से अधिक और 24 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
बिना परीक्षा होगी भर्ती
Railway Recruitmentरेलवे अप्रेंटिस जॉब के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। योग्य आवेदकों को चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड भी मिलेगा।