छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद पर DJ-पटाखों बैन, उल्लघंन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई…

Chhattisgarh Latest News रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर जिला प्रशासन ने डीजे और पटाखों पर बैन लगा दिया है। शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। साथ ही हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज प्रमुखों से बातचीत करते हुए कहा कि, लोग परंपराओं और उत्साह के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन शांति और भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है। एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठकें करें। यह बैठकें न केवल थानों में बल्कि मोहल्लों, कॉलोनियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी ली जा जाए। त्योहारों के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुलिस बल हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगा।

 

Read more PM Modi Bihar Virtual: PM मोदी ने बिहार चुनाव में अभद्र टिप्पणी को लेकर भावुक हुए, कहा- ‘मेरी मां का अपमान, देश की हर मां का अपमान’..

 

 

इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान हुड़दंग और शांति भंग करने की अधिकारियों ने कहा कि गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाए जाएं। त्योहारों में शांति और ख़ुशी का माहौल बनाये रखना हर समुदाय की जिम्मेदारी है

रायपुर में डीजे और पटाखों पर बैन क्यों लगाया गया है?

उत्तर: शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने त्योहारों के दौरान डीजे और पटाखों पर रोक लगाई है।

 

किन त्योहारों पर यह प्रतिबंध लागू होगा?

उत्तर: यह प्रतिबंध गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान लागू रहेगा।

 

त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी?

Chhattisgarh Latest News: चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button