बिजनेस

Stocks To Watch Today: आज इन 10 स्टॉक में दिखेगा तगड़ा एक्शन, खबरों के चलते रखें नजर..

Stocks To Watch Today आज यानी 2 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स 300 अंक बढ़त लेकर 80,700 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी में भी आज मजबूत तेजी देखने को मिली है। आज मीडिया, ऑयल एंड गैस इंडेक्स, साथ ही रियल्टी सेक्टर में शानदार तेजी दिखाई दी है। हालांकि आईटी, ऑटो, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

 

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे निशान में दिखाई दिए, हालांकि 5 शेयर आज मार्केट को नीचे खींचने की कोशिश कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में बढ़त दर्ज की गई है, जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ज़ोमैटो, रिलायंस और अदानी पोर्ट्स आज हरे निशान में दिखाई दिए, वहीं महिंद्रा, इंफोसिस और एशियाई पेंट्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।

Reliance Industries

देश की सबसे बड़ी ऑर्गनाइज्ड रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल अपने निजी ब्रांड्स को FMCG क्षेत्र में रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) को लाइसेंस देने जा रही है। यह कदम FMCG व्यवसाय को रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी में बदलने की रणनीति का हिस्सा है।

 

Coal India

SEBI नियमों का पालन न करने के कारण कोल इंडिया पर 10.72 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। NSE और BSE ने प्रत्येक 5.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कंपनी ने कहा कि यह जुर्माना जून 2025 तिमाही के लिए Regulation 17 के उल्लंघन के कारण लगाया गया है।

 

United Breweries

यूनाइटेड ब्रूअरीज ने किंगफिशर ब्रांड का उत्पादन अब आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में स्थित इलीओस ब्रूवरी में शुरू कर दिया है। कंपनी ने मई 2025 में इलीओस ब्रूवरी के साथ लीजिंग एग्रीमेंट की घोषणा की थी। ब्रूवरी की मासिक क्षमता 4.5 लाख केस बीयर तक है।

 

Read more IBPS RRB Bharti 2025: बैंक में 13 हजार से अधिक पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल…

 

Bharat Electronics

BEL ने 30 जुलाई 2025 के बाद अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत 644 करोड़ रुपये है। इन ऑर्डरों में डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, सीकर्स, जैमर, सिम्युलेटर, ईवीएम, अपग्रेड, स्पेयर और सर्विसेज़ शामिल हैं।

 

HFCL

HFCL ने नीवेट्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर पर्चेज़ एग्रीमेंट किया है। HFCL के पास 2,17,594 इक्विटी शेयर थे, जो नीवेट्टी में 15.19% हिस्सेदारी को दर्शाते हैं। इसे ट्रिनिटी टेक सॉल्यूशंस, बेंगलुरु को बेचा जा रहा है, कुल कीमत 52.51 करोड़ रुपये है।

 

UPL

UPL ग्लोबल, जो यूके आधारित इसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी है, ने थाईलैंड स्थित ग्रो केमिकल कंपनी में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया है। इस निवेश में 0.76 मिलियन डॉलर नकद फंडिंग शामिल है। लेन-देन दिसंबर 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

 

Niva Bupa Health Insurance

निवा बुपा ने 16 अगस्त 2025 से पूरे भारत में मैक्स हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट सुविधा को स्थगित कर दिया है। इसके तहत अब ये अस्पताल कंपनी की नेटवर्क लिस्ट से हटा दिए गए हैं।

 

Aditya Birla Capital

कंपनी के बोर्ड ने विशाखा मुल्ये को अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा, राकेश सिंह को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (NBFC) के रूप में 22 जुलाई 2027 तक के लिए नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियाँ शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं।

 

Indraprastha Gas

कंपनी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ मिलकर सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए जॉइंट वेंचर समझौता किया है।

 

State Bank Of India

Stocks To Watch Todayभारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत SBI में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को दुर्घटना मृत्यु बीमा का लाभ मिलेगा, जिसकी राशि 1 करोड़ रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button