अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: नक्सलियों का साजिश हुआ नाकाम, टिफिन बम लगाने जुटे 4 नक्सली गिरफ्तार..

Chhattisgarh top news। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस और डीआरजी बल को बड़ी सफलता मिली है. थाना केरलापाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से टिफिन बम लगाने बनाने में जुटे 4 नक्सलियों को जवानों ने धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा भी शामिल है, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन ने ₹2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

जंगल से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से 2 नग टिफिन बम (प्रत्येक लगभग 5 किलो वजनी), 4 नग डेटोनेटर, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 4 नग पेंसिल सेल बरामद किए हैं. नक्सली इन्हें जंगल के रास्ते में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट करने पहुंचे थे.

ग्राम गोगुंडा के निवासी हैं सभी आरोपी

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी देवा (29 वर्ष), मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश (29 वर्ष), सोड़ी हिड़मा (22 वर्ष) और सोड़ी देवा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी आरोपी थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम गोगुंडा के निवासी हैं और माओवादी संगठन की विभिन्न इकाइयों में सक्रिय थे.

 

अदालत में पेश कर भेजा गया जेल

पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. शनिवार को सभी आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

 

Read more Latest Cg News: महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहल

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहा अभियान

Chhattisgarh top newsसुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार तेज किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में थाना केरलापाल पुलिस बल और डीआरजी ब्रेवो की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button