बिजनेस

Cashless treatment: आम आदमी को बड़ी राहत, 1 सितंबर से कैशलेस इलाज नहीं होगा बंद…

Cashless treatment कैशलैस क्लेम के विषय में चर्चा में तेजी आ गई है। इसी बीच एक महत्वपूर्ण अपडेट surfaced हुआ है जो देश के 15,000 से अधिक अस्पतालों से संबंधित है। 1 सितंबर 2025 से Bajaj Allianz General Insurance से कैशलेस क्लेम लेने की प्रक्रिया बंद नहीं होगी। इस पर एक अहम निर्णय लिया गया है। एएचपीआई के निदेशक जनरल डॉ. गिरधर ज्ञानी और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के बीच सहमति स्थापित की गई है।

हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई) ने आज बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में बीमाधारकों की कैशलेस सुविधा को निलंबित करने के हालिया परामर्श से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा की गई। बैठक में एएचपीआई की कोर कमेटी और बजाज आलियांज़ के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। एएचपीआई ने बताया कि बीमा कंपनियों के कारण अस्पताल गंभीर वित्तीय और परिचालन दबाव झेल रहे हैं, जिससे मरीजों की देखभाल और सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

बैठक में इन आठ प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें नए अस्पतालों का समय पर एम्पैनलमेंट न होना, वर्षों से दर संशोधन न होना, भुगतान कटौती, कैशलेस ऑथराइजेशन में अनिश्चित शर्तें, नई तकनीकों और दवाओं के भुगतान पर विवाद, डॉक्टरों के क्लिनिकल निर्णयों पर सवाल, बीमाकर्ताओं द्वारा मरीजों से वसूली रोकना और कैशलेस सेवाएँ बंद करने की धमकी शामिल थे।

 

चर्चा के बाद बजाज आलियांज ने सभी मुद्दों पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि 29 सितम्बर 2025 तक हर विषय पर औपचारिक कार्ययोजना एएचपीआई को सौंपेगा।

 

Read more Bihar Election: PM मोदी को अपशब्द बोलने पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चले लाठी-डंडे, प्रधानमंत्री को गाली देने वाला गिरफ्तार

 

Cashless treatmentबजाज आलियांज़ ने बैठक में तत्काल कैशलेस सेवाएँ बहाल करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही, एएचपीआई ने कंपनी पर लगाए गए निलंबन आदेश को वापस ले लिया और टीम बजाज आलियांज का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button