छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ से चलेगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh daily news नवरात्रि और दुर्गा पूजा  पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन  चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के हजारों यात्रियों को सीधा फायदा पहुंचाएगी।

 

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी ट्रेनें

रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 08866 शालीमार-इतवारी स्पेशल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।

 

17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह पूजा स्पेशल ट्रेन (festival special train) कुल 17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसमें यात्री गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर और खड़गपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा कर पाएंगे। इस ट्रेन में 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें स्लीपर, एसी-2, एसी-3 और सामान्य कोच शामिल होंगे।

 

Read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में नया नियम लागू, अब बिना मुंह बांधे कुत्ते को घुमाया तो लगेगा जुर्माना…

 

 

भारी भीड़, वेटिंग टिकट ने बढ़ाई परेशानी

त्योहार के सीजन (festival rush) में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि नवरात्रि पर कई ट्रेनों में पहले से 250-300 तक वेटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाले रूट (train routes) पर हो रही है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

त्योहारों में मिलेगी बड़ी राहत

Chhattisgarh daily newsरेलवे का मानना है कि इस स्पेशल ट्रेन (railway news) के संचालन से यात्रियों को कंफर्म बर्थ आसानी से मिलेगी और यात्रा में दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी। लगातार भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे त्योहारों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button