Advance Salary: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए GOOD NEWS! समय से पहले जारी होगी अगस्त की सैलरी-पेंशन, चेक करें डिटेल्स…

Advance Salary वित्त मंत्रालय की ओर से 22 अगस्त 2025 को जारी ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, महाराष्ट्र में काम करने वाले सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की अगस्त की सैलरी 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जारी कर दी जाएगी। इसमें रक्षा (Defence), डाक विभाग (Posts) और टेलीकॉम (Telecommunications) से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। बता दें कि इस साल गणपति उत्सव (गणेश चतुर्थी) 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, यानी त्योहार से एक दिन पहले ही सैलरी कर्मचारियों के अकाउंट में पहुंच जाएगी।खास बात ये है कि महाराष्ट्र में गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
कर्मचारियों की कब आएगी सैलरी
Advance Salaryकर्मचारियों पेंशनर्स को भी 25 अगस्त (सोमवार) को सैलरी पेंशन जारी कर दी जाएगी। वित्त मंत्रालय के ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि केरल में केंद्रीय औद्योगिक कर्मचारियों की वेजेज भी इसी दिन अग्रिम जारी की जाएगी। यह एडवांस पेमेंट माना जाएगा और पूरे महीने की सैलरी, वेजेज या पेंशन के निर्धारण के बाद आवश्यक समायोजन किया जाएगा. अगर कोई समायोजन होगा तो अगस्त 2025 के सैलरी, वेजेज, पेंशन से किया जाएगा. बता दे कि ओणम का त्योहार भी इस बार 4 और 5 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा।