खेल

Cheteshwar Pujara Retirement News: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिया संन्यास…

Cheteshwar Pujara Retirement News भारतीय क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने 20 साल तक क्रिकेट खेला है। चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2005 में खेला था। उनका पहला मैच एक फर्स्ट क्लास मैच था, जो कि सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी फर्स्ट क्लास के तौर पर फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ खेला।

 

Read more GST Reforms impact on Gold and Silver: GST कटौती के बाद क्या सस्ती होगी सोना-चांदी? यहां जानिए सारी डिटेल

 

पुजारा का 13 साल का रहा इंटरनेशनल करियर

चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम साल 2010 में रखे थे। पुजारा ने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में एक टेस्ट मैच में किया था। इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में वनडे में डेब्यू किया था। पुजारा का वनडे करियर तो ज्यादा नहीं चला मगर टेस्ट क्रिकेट में उनके पांव डेब्यू के बाद अगले 13 साल तक जमे रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जून 2023 में खेला था।

साल 2010 में Cheteshwar Pujara ने किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम के लिए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट से अपने सफर की शुरुआत की थी। फिर अपनी बल्लेबाजी के दम पर वो टीम के नियमित खिलाड़ी बने। चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रहा है। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्ध-शतक लगाए हैं।

 

वहीं, पुजारा ने साल 2013 में जिम्बाव्बे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उनका वनडे करियर खास नहीं रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 51 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा कुल 30 मैच खेल सके हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी मैच साल 2014 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले हैं। अब उन्होंंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

 

Read more GST Reforms impact on Gold and Silver: GST कटौती के बाद क्या सस्ती होगी सोना-चांदी? यहां जानिए सारी डिटेल

 

साल 2023 में मिला था टीम इंडिया के लिए आखिरी मौका

Cheteshwar Pujara Retirement Newsचेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टेस्ट टीम में अपना काफी योगदान किया है। उन्हें साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान पर जून में आखिरी बार मौका मिला था। इसके बाद से वो लगातार वापसी की इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सका। चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में कई इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लबों के भी लिए खेला है। उन्होंने डर्बीशायर, यॉर्कशायर, नॉटिंघमशायर और ससेक्स के लिए क्रिकेट खेला है। जहां पर ससेक्स में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 18 काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में 64.24 की औसत से 1863 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button