देश

Mumbai News : ट्रेन के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव… जांच में जुटी पुलिस…

Mumbai News मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एसी कोच बीटू के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर एक तीन साल के बच्चे का शव मिला है. घटना की खबर से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त 2025 को रात 1:05 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी. यह ट्रेन यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (15017) बनकर आगे रवाना होती है. ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम में पड़ी और वहां कूड़ेदान के भीतर मासूम का शव दिखाई दिया.

 

मां ने चचेरे भाई पर किया था किडनैपिंग का केस

दरअसल, गुरुवार (21 अगस्त) को मृतक को मां की शिकायत पर चचेरे भाई पर अपहरण का केस सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में दर्ज है. चचेरे भाई का नाम विकाश शाह, 25 साल है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

 

Read more CG Trains Cancel: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 56 ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट..

 

 

हर पहलू से हो रही जांच

Mumbai Newsतुरंत इसकी सूचना रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को दी गई. इसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल जांच शुरू हो चुकी है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पूरी विस्तृत रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी. इस घटना से यात्रियों में खौफ और चिंता का माहौल

Related Articles

Back to top button