बिजनेस

Trump Tariff on Furniture: फार्मा के बाद अब इस सेक्टर पर लगेगा ट्रंप का टैरिफ, जानिए भारत पर कितना पड़ेगा असर?

Trump Tariff on Furniture अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्नीचर आयात पर टैरिफ लगाने का नया प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 50 दिनों में जांच पूरी होगी और उसके बाद यह तय होगा कि अन्य देशों से अमेरिका में आने वाले फर्नीचर पर कितना शुल्क लगाया जाए. ट्रंप का मानना है कि यह कदम अमेरिकी उद्योग को फिर से मजबूती देगा और उत्पादन को देश के अंदर लाएगा.

फर्नीचर आयात पर टैरिफ क्यों लगाना चाहते हैं ट्रंप?

 

ट्रंप ने अपने बयान में खासतौर पर नॉर्थ कैरोलाइना, साउथ कैरोलाइना और मिशिगन जैसे राज्यों का जिक्र किया. ये राज्य कभी फर्नीचर उद्योग के बड़े केंद्र थे, लेकिन सस्ते श्रम और कम उत्पादन लागत के कारण अधिकतर कंपनियां अपना काम विदेशों में ले गईं. ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से कंपनियां फिर से अमेरिका में उत्पादन करने पर मजबूर होंगी.

ट्रंप के ऐलान का शेयर मार्केट पर असर

 

इस घोषणा का असर सीधे अमेरिकी शेयर बाजार में देखने को मिला. प्रमुख फर्नीचर और होम गुड्स कंपनियां जैसे Wayfair, RH और Williams-Sonoma के शेयरों में गिरावट आई. वहीं La-Z-Boy जैसी अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, जो ज्यादातर फर्नीचर अमेरिका में ही बनाती है, उसके शेयर बढ़ गए. विश्लेषकों का मानना है कि यदि टैरिफ लागू होता है तो विदेशी उत्पाद महंगे हो जाएंगे और घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा.

 

ट्रंप प्रशासन कर रहा जांच

 

अमेरिकी वाणिज्य विभाग इस समय जांच कर रहा है. यह जांच ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट, 1962 की धारा 232 के तहत हो रही है. यह कानून अमेरिकी सरकार को ऐसे उत्पादों पर टैरिफ लगाने की अनुमति देता है जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक माना जाता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह टैरिफ मौजूदा ड्यूटी के अतिरिक्त होगा या उसकी जगह लेगा.

 

US में कभी फर्नीचर इंडस्ट्री देती थी 12 लाख लोगों को रोजगार

 

एक समय था जब अमेरिका का फर्नीचर उद्योग बेहद मजबूत था. 1979 में इस उद्योग में लगभग 12 लाख लोग काम करते थे. 2023 तक यह संख्या घटकर सिर्फ 3.4 लाख रह गई है. इस गिरावट का मुख्य कारण विदेशों में सस्ता उत्पादन और बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग माना जाता है. ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से न सिर्फ अमेरिकी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार भी वापस आएगा.

 

Read more Patna Road Accident: भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की जोरदार टक्कर से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 लोग घायल…

 

ट्रंप के ऐलान का भारत पर होगा असर?

 

Trump Tariff on Furnitureफर्नीचर आयात पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. सरकार पहले से ही अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है. इनमें कॉपर, सेमीकंडक्टर और दवाएं (फार्मास्यूटिकल्स) शामिल हैं. इस रणनीति का लक्ष्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना, विदेशी निर्भरता को कम करना और अमेरिका में उद्योग और रोजगार को फिर से मजबूत करना है. बता दें कि ट्रंप के इस ऐलान का असर भारत पर भी पड़ने वाला है क्योंकि भारत भी अमेरिका में बड़ी मात्रा में फर्नीचर एक्सपोर्ट करता है.

Related Articles

Back to top button