Baaghi 4 Song: ‘बागी 4’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज, Tiger-Harnaaz की दिखी केमिस्ट्री…

Baaghi 4 Song एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के मेकर्स फिल्म का एक और धमाकेदार गाना ‘बहली सोहनी’ रिलीज कर दिया है. गाना में टाइगर हॉट मूव्ज और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) को सिजलिंग डांस करते देखा जा सकता है.
बागी 4’ का गाना ‘बहली सोहनी’ हुआ रिलीज
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर इस गाने का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जब धड़कन कम हो जाती है… और वाइब हिट हो जाता है.. यह अब केवल संगीत नहीं है – यह ‘बहली सोहनी’ है. सॉन्ग आउट हो गया है. 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
दोनों की केमिस्ट्री देख खुश हुए फैंस
एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के फैंस को उनका यह शानदार गाना काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में दोनों जबरदस्त हूक स्टेप्स करते दिख रहे हैं. इससे पहले फिल्म का गाना ‘गुजारा’ रिलीज हुआ था. जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने मिला था. फैंस को इस जोड़ी की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आने वाले हैं. ए हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ (Baaghi 4) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Read More – Income Tax Act 2025: New Income Tax Act को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, 1 अप्रैल 2026 से देश में होगा लागू
2016 में हुई थी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत
Baaghi 4 Songबता दें कि फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला के ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौभी फिल्म होने वाली है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी. इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ आई और 2020 में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ आई.