Hyundai Exter Pro Pack: Hyundai ने लॉन्च की 7.98 लाख की SUV, नया कलर ऑप्शन समेत मिले धमाकेदार फीचर्स

Hyundai Exter Pro Pack हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV Hyundai Exter Pro Pack को लॉन्च किया है। इस प्रो पैक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव, डैशकैम और एक नया कलर ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि इसे और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है
Exter Pro Pack में क्या है नया?
- एक्सटर पर नया प्रो पैक इसके रग्ड लुक को और बढ़ाता है। इसमें अधिक प्रमुख व्हील आर्च क्लैडिंग और एक नई साइड सिल गार्निश दी गई है। हुंडई ने प्रो पैक के साथ एक नया टाइटैन ग्रे मैट एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी पेश किया है।
- इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें, तो SX(O) AMT वेरिएंट में अब डैशकैम भी मिलेगा। पहले यह केवल SX Tech और SX Connect वेरिएंट में दिया जाता था।
बेस वेरिएंट से 5,000 रुपये महंगी
Hyundai Exter Pro Pack वेरिएंट को S+ वेरिएंट और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि बेस EX, EX(O), S स्मार्ट और S वेरिएंट्स में ये एक्सेसरीज नहीं मिलेगी, जो इसमें दी जा रही है। वहीं, रेगुलर S+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.93 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसका मतलब है कि प्रो पैक की कीमत बेस वेरिएंट से 5,000 रुपये ज्यादा है।
बोल्ड स्टाइल, अडवांस्ड टेक्नॉलजी और धांसू सेफ्टी’
हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि हमारी कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट्स को आज के युवा और प्रगतिशील ग्राहकों की जरूरत के अनुसार विकसित कर रहे हैं। हुंडई एक्सटर में प्रो पैक की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है, जो बोल्ड स्टाइल, अडवांस्ड टेक्नॉलजी और धांसू सेफ्टी के साथ वैल्यू फॉर मनी बन जाती है। कंपनी ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहती है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती है।
Hyundai Exter Pro Packआपको बता दें कि भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.51 लाख रुपये तक जाती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को आप पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 67.72 बीएचपी से लेकर 81.8 बीएचपी तक की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर से लेकर 113.8 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे आप मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। एक्सटर फीचर लोडेड एसयूवी है और इसकी माइलेज भी अच्छी है।